स्कूलों में रहा दीपावली का उल्लास कॉमन इंट्रोदीपावली की पूर्व संध्या पर शहर के स्कूलों में उल्लास रहा. वहां कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं जमकर मस्ती भी की. स्कूलों में हुए आयोजन पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट…———-एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल ( फोटो मनमोहन अौर एडीएल नाम से है ) साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल में दीपोत्सव 2015 का आयोजन किया गया. बच्चों को दीपावली सुरक्षित तरीके से मनाने की जानकारी दी गयी. रिसोर्स पर्सन टाटा मेन हॉस्पिटल के बर्न यूनिट के प्रमुख डॉ प्रसेनजीत गोस्वामी अौर टीएमएच के ही डॉ अमित थे. उन्होंने कहा कि दीपावली में सूती कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर रहता है. प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प भी दिलाया. इस दौरान प्रतियोगिताएं भी हुईं. फोटो प्रभात खबर लाइफ———लाजपत पब्लिक स्कूल साकची स्थित लाजपत पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच इंटर हाउस रंगोली मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों लाजपत ग्रुप, राणा प्रताप ग्रुप, शिवाजी हाउस अौर शास्त्री हाउस में बंट कर बच्चों ने रंगोली में रंग भरा. प्रिंसिपल रंजीत घोष ने दीपावली के महत्वों के बारे में भी बताया. ——किडोज प्ले स्कूल ( फोटो किडोज नाम से है ) मानगो डिमना रोड स्थित किडोज प्ले स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच शिक्षिकाअों ने दीपावली का त्योहार मनाया. बच्चों ने इसमें फुलझड़ी भी फोड़ा अौर सामूहिक रूप से दीपावली का त्योहार मनाया. —–एसडीएसएम ( फोटो एसडीएसएम ,1,2 नाम से है ) दीपावली से पूर्व एसडीएसएम स्कूल के सेफ क्लब की ओर से रैली निकाली गयी. इसमें सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया गया. शुभारंभ प्रिंसिपल श्यामली विर्दी और वाइस प्रिंसिपल रागिनी सिंह ने किया. इस दौरान आर्ट एवं हस्तकला विभाग की संयोजिका सुचिता बासु की देख-रेख में प्रतियोगिता भी हुई. 1- 5 वीं प्रथम : अनिरिमा पाठक, 4 ए द्वितीय : ईशा कुमारी, 4 ए तृतीय : प्रियंका पूर्ति, 5 ए ——-6 – 8 प्रथम : अंजली दास, 8 बी द्वितीय : सचिन मालाकार, 8 ए तृतीय : अमन कु. सिंह, 8 ए 9- 12 प्रथम : रिया कुमारी, 10 बी द्वितीय : अंकिता कुमारी, 10 बी तृतीय : तमन्ना सिंह, 10 बी ——————-ब्लू बेल्स मानगो स्थित ब्लू बेल्स स्कूल में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. गणेश वंदना के साथ इसकी शुरुआत हुई. इसके बाद शिक्षक-शिक्षकाअों ने कहा कि यह त्योहार नकारात्मक से सकारात्मक की अोर बढ़ने की सीख देती है. बच्चों ने पोस्टर अौर स्लोगन के जरिये प्रदूषण मुक्त दीपावली का संकल्प लिया. इसमें प्रिंसिपल शुभ्रा सरकार, सचिव किरण चणे, को अॉर्डिनेटर रीता गिरी, सोनाली आदि मौजूद थे. ——–काशीडीह हाइ स्कूल ( काशीडीह नाम से फोटो है ) काशीडीह हाइ स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाअों ने भी रंगोली बनायी. उन्होंने निबंध प्रतियोगिता, सेफ्टी क्विज, समूह गान, कविता पाठ, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रिंफ्पल फ्रांसिस जोसेफ व ललिता परसूरामन आदि मौजूद रहे. ———-एनएसआइबीएम ( फोटो एनएसआइबीएम नाम से है ) पोखारी स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में दीपावली को लेकर रंगोली मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाया. सचिव एमएम सिंह ने सबों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया अौर कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता है. ——
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूलों में रहा दीपावली का उल्लास
स्कूलों में रहा दीपावली का उल्लास कॉमन इंट्रोदीपावली की पूर्व संध्या पर शहर के स्कूलों में उल्लास रहा. वहां कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं जमकर मस्ती भी की. स्कूलों में हुए आयोजन पर पेश है लाइफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement