जमशेदपुर: राजद कार्यकर्ताओं न इस बार दिवाली नहीं मनायी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाइकोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद युवा राजद के प्रांतीय महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष अंबिका बनर्जी, प्रांतीय महासचिव एकराम खान, राजद के वरीय उपाध्यक्ष राधे यादव, जिला राजद प्रवक्ता अब्बास अंसारी, प्रधान महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने इसकी घोषणा पूर्व में ही थी. घरों में पारंपरिक पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह के आवास पर राजद कार्यकर्ता जुटे.
सभी ने दिवाली के अवसर पर समाज में व्याप्त आर्थिक, सामाजिक असमानता, अशिक्षा, अंधविश्वास, गरीबी को शांति, सदभाव और विकास का दीप जलाकर दूर करने का संकल्प लिया. राजद परिवार के यहां आयोजित होने वाले छठ पर्व में भगवान सूर्य से लालू यादव को न्याय दिलाने के लिए आराधना की जायेगी.