स्वास्थ्य विभाग टिका से रोकेगा जापानी बुखार की बीमारी- जिला में टीकादेने का लक्ष्य 26046- अभी तक दिया गया 18500संवाददाता, जमशेदपुर : जिला तेजी से बढ़ रहे जापानी बुखार के मरीजों की संख्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीका लाने की योजना बना रहा है़ अब बच्चों को जापानी बुखार का टीका दिया जायेगा़ जिससे इस तरह के मरीजों को रोका जा सकें. इसके लिए जल्द ही विभाग द्वारा कोल्हान में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रूबेला व रोटावायरस का टीका उपलब्ध कराने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एस के झा ने बताया कि जापानी बुखार का टीका बच्चों के अलावे बड़ों को भी दिया जायेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग में चल रही है़ इसके लिए एएनएम व डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ पांच बीमारियों को रोकने के लिए जिला में एक टीका उपलब्धशिशुओं को होने वाली पांच बीमारियों को रोकने के लिए अब जिला में एक टीका उपलब्ध है़ पेंटावेलेन टीका नवजात शिशु को पांच-पांच बीमारी से बचा सकता है. इस टीका के लगने से हेपाटाइटिस बी, टिटनेस, डिप्थीरिया, इनफलुएंजा व कुकर खांसी जैसी जानलेवा बीमारी से रक्षा करता है. अभी इन पांचों बीमारियों को लिए अलग-अलग टीका दिया जाता है़ जापानी इंसेफलाइटिस का टीका जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा. इसके आने से जिला में जापानी बुखार के मरीजों की संख्या में बहुत कमी आयेगी. डॉ एस के झा, सिविल सर्जन
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग टिका से रोकेगा जापानी बुखार की बीमारी
स्वास्थ्य विभाग टिका से रोकेगा जापानी बुखार की बीमारी- जिला में टीकादेने का लक्ष्य 26046- अभी तक दिया गया 18500संवाददाता, जमशेदपुर : जिला तेजी से बढ़ रहे जापानी बुखार के मरीजों की संख्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीका लाने की योजना बना रहा है़ अब बच्चों को जापानी बुखार का टीका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement