फ्लैग::: इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आज से हेडिंग::: टीसीसी में जूरी ने देखी 8 फिल्में नोट : खबर लगाने से पहले एक बार भारद्वाज जी से फिल्मों की संख्या के बारे में मिलान कर लेंगे. ऋषि देगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आइसफा के इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पूर्व रविवार काे साेनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में जूरी स्क्रीनिंग हुई. इसमें बंधु, अहसास, अहाना, मिशन, अॉपरेशन, इआयक, अमूल, आेलाे में बाबू, काथा दाेहाे की स्क्रीनिंग हुई. जूरी स्क्रीनिंग का उद्घाटन फिल्म निर्देशक प्रबल महताे ने किया. साेमवार काे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्माें की पब्लिक स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आैर टाटा कॉरपाेरेट कम्यूनिकेशंस के कुलबीर सुरी होंगे. आइसफा अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य आदिवासी प्रतिभाओं को जाहिर करना है. लघु फिल्म निर्माण में काफी कम खर्च कर समाज काे संदेश दिया जा सकता है. फिल्म के माध्यम से भाषा-संस्कृति का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सकता है. मुख्य अतिथि प्रबल महताे ने कहा कि आज के युग में लघु फिल्म का बहुत ही महत्व हाेता है. फिल्म निर्माण का प्रारंभिक ज्ञान इन्हीं फिल्माें से हाेता है. आइसफा का यह सराहनीय प्रयास है. आयोजन में दशरथ हांसदा, सुरेंद्र टुडू, सागेन हांसदा, गंगा रानी, धानु मूर्मू व खीर बहार का याेगदान रहा.
Advertisement
फ्लैग::: इंडीजीनस शॉर्ट फल्मि फेस्टिवल आज से
फ्लैग::: इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आज से हेडिंग::: टीसीसी में जूरी ने देखी 8 फिल्में नोट : खबर लगाने से पहले एक बार भारद्वाज जी से फिल्मों की संख्या के बारे में मिलान कर लेंगे. ऋषि देगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आइसफा के इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पूर्व रविवार काे साेनारी स्थित ट्राइबल कल्चर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement