रूप चतुर्दशी, नरक चतुर्दशी, हनुमान जन्म महोत्सव 10 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी 10 नवंबर को रात 8:43 बजे तक है. इस दिन रूप चतुर्दशी, हनुमान जन्म महोत्सव, नरक चतुर्दशी, यम तर्पण आदि पर्व मनाये जायेंगे. चूंकि, इसी दिन अमावस्या तिथि रात 8:44 बजे से आरंभ हो रही है, जो 11 नवंबर रात 10:29 बजे तक रहेगी. इससे निशीथ काल में अमावस्या 10 नवंबर को ही प्राप्त हो रही है. इसलिए इसी दिन निशीथ काल में महा कालिक पूजन भी होगा.रूप चतुर्दशी : इस तिथि को प्रात: नित्यकर्म से निवृत्त होने के बाद रूप चतुर्दशी व्रत करने का संकल्प करें. इसके पश्चात हल से उखड़ी मिट्टी को तेल में मिलाकर उबटन बनाकर उसे शरीर पर लगायें, अपामार्ग के दातुन से मुंह धोयें व चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्दशी में स्नानकर चंद्रदेव को अर्घ्य दें. इस व्रत को करने से सुख-सौभाग्य की वृद्धि होती है.हनुमत जन्म महोत्सव : शास्त्रों में कहा गया है कि माता अंजनी के गर्भ से मंगलवार को निशीथ काल में हनुमान जी का जन्म हुआ था. वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ. पश्चिमी भारत में कार्तिक चतुर्दशी को हनुमत जन्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इनके पूजन के लिए तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी की मूर्ति को चर्चित करें, फिर लाल पुष्प अर्पित कर घृत निर्मित चूरन, मोदक, केला, अमरूद, रोट व ऋतुफल अर्पित कर सुंदरकांड का पाठ करें. रात में घृत-पूर्ण दीपक जलायें. ऐसा करने से सर्व कष्टों का निवारण होता है.यम तर्पण : इसी दिन यम का तर्पण किया जाता है. इसके लिए शाम को दक्षिणाभिमुख होकर जल, तिल, कुशा लेकर ‘ॐ यमाय नम:’ मंत्र का 11 बार उच्चारण करते हुए भूमि पर जल छोड़ें. किंतु ध्यान रहे कि इस दौरान यज्ञोपवीत को कंठी के रूप में धारण करना चाहिए. दीप जलाने के लिए काले तिल के तेल का ही प्रयोग करें. ऐसा करने से यम या अकाल मृत्यु का भय नहीं होता. महा कालिका पूजन : इसी दिन अमावस्या तिथि का भी आरंभ हो रहा है. रात 8:44 बजे से अमावस्या आरंभ होने के कारण महा निशीथ काल में अमावस्या तिथि इसी दिन प्राप्त हो रही है. इससे महा कालिका पूजन भी इसी दिन संपन्न किया जाना चाहिए. 11 नवंबर रात 10:29 बजे ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है. इसलिए 10 नवंबर को ही महा कालिका पूजन कर लें.पूजन का समय : मंगलवार 10 नवंबर को महा निशीथ काल : रात्रि 11:04 से 12:02 बजे तक (इसी बीच महा कालिका पूजन होना चाहिए)
BREAKING NEWS
Advertisement
रूप चतुर्दशी, नरक चतुर्दशी, हनुमान जन्म महोत्सव 10 को
रूप चतुर्दशी, नरक चतुर्दशी, हनुमान जन्म महोत्सव 10 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी 10 नवंबर को रात 8:43 बजे तक है. इस दिन रूप चतुर्दशी, हनुमान जन्म महोत्सव, नरक चतुर्दशी, यम तर्पण आदि पर्व मनाये जायेंगे. चूंकि, इसी दिन अमावस्या तिथि रात 8:44 बजे से आरंभ हो रही है, जो 11 नवंबर रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement