21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : फ्लैट देने के नाम पर सात लाख की ठगी, केस दर्ज

सोनारी : फ्लैट देने के नाम पर सात लाख की ठगी, केस दर्ज जमशेदपुर. सोनारी शिवम अपार्टमेंट निवासी सौमित्र कुमार विश्वास ने मेसर्स गौरी एसोसिएट, गौरी देवी, रोहित सिंह और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये लेने का केस दर्ज कराया है. मामला आठ जुलाई 2008 से अब तक […]

सोनारी : फ्लैट देने के नाम पर सात लाख की ठगी, केस दर्ज जमशेदपुर. सोनारी शिवम अपार्टमेंट निवासी सौमित्र कुमार विश्वास ने मेसर्स गौरी एसोसिएट, गौरी देवी, रोहित सिंह और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये लेने का केस दर्ज कराया है. मामला आठ जुलाई 2008 से अब तक का है. बताया जाता है कि सौमित्र की मेसर्स गौरी एसोसिएट से सोनारी में 14 लाख 80 हजार रुपये में फ्लैट खरीदने की बात हुई थी. इसके बाद सौमित्र ने एसबीआइ बैंक से नौ लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन उसके बाद से अब तक उसके खाते से सात लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है, जबकि अब तक फ्लैट देने के संबंध में कोई बात नहीं हुई है. इसके बाद उसने सोनारी थाना में सभी पर फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. जुगसलाई : पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी, केस दर्ज जमशेदपुर. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पहली पत्नी सिम्मी खातून ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ जुगसलाई थाना में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि वर्ष 2008 में सिम्मी की शादी रांची हिंदपीड़ी के सरफराज आलम के साथ हुई थी, लेकिन वर्ष 2011 से सिम्मी के ससुराल के लोग दो लाख रुपया की मांग करते हुए सिम्मी के साथ मारपीट करने लगे. कुछ दिनों के बाद सिम्मी को उसके मायके भेज दिया. इस दौरान उसका बेटा भी उससे छीन लिया गया. कोर्ट में केस दर्ज करने के दौरान जानकारी मिली कि सरफराज ने झरिया धनबाद की सीमा नामक लड़की से शादी कर ली है. साथ ही पेशी के दौरान मिलने पर सिम्मी को धमकी दी जाती है. इस संबंध में सिम्मी ने पति सरफराज, तहमीर गद्दी, मुन्नी, सीजाद, शहनवाज, बकरीद गद्दी, सरुफुद्दीन, सीमा सहित ससुराल के सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सोनारी : दुकानदार के साथ मारपीट जमशेदपुर. सोनारी के नारायण राणा ने वीरेंद्र सिंह पर मारपीट करने और गाली- गलौज करने का केस दर्ज कराया है. घटना पांच नवंबर की है. बताया जाता है कि सोनारी नार्थ ले आउट में नारायण राणा की फर्नीचर की दुकान है. घटना के दिन वह अपनी दुकान खोलने के बाद चाय पी कर आ रहा था. उसी दौरान वीरेंद्र सिंह बाइक से आया और नारायण राणा के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट के बाद विरेंद्र सिंह वहां से फरार हो गया. उलीडीह : युवक के साथ मारपीट, केस दर्ज जमशेदपुर. सिदगोड़ा के मंगल सोलंकी ने राजेंद्र कॉलोनी उलीडीह के राजा कालिंदी और सुनील चरण कुशवाहा पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. घटना पांच नवंबर की है. बताया जाता है कि मंगल अपने फुफेरा भाई दीपक को छोड़ने के लिए उलीडीह गया था. राजेंद्र नगर पहुंचने पर दोनों ने लोहे के रड से प्रहार कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें