28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बष्टिुपुर जी टाउन मैदान में पटाखा दुकान लगाने का विरोध, हैरी 9 (संपादित)

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में पटाखा दुकान लगाने का विरोध, हैरी 9 (संपादित)फ्लैग – स्थानीय लोगों ने काम रोका, शनिवार को दुकान लगाने के लिए पुन: होगा स्थल का चयन-स्थानीय लोगों को कहना वॉकिंग ट्रैक पर न लगायी जायें दुकानें, मॉर्निंग वॉक में होती हैं दिक्कत जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में पटाखा दुकान […]

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में पटाखा दुकान लगाने का विरोध, हैरी 9 (संपादित)फ्लैग – स्थानीय लोगों ने काम रोका, शनिवार को दुकान लगाने के लिए पुन: होगा स्थल का चयन-स्थानीय लोगों को कहना वॉकिंग ट्रैक पर न लगायी जायें दुकानें, मॉर्निंग वॉक में होती हैं दिक्कत जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में पटाखा दुकान लगाने के विराेध में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया और दुकान बनाने के काम को तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया गया. मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप कर तय किया कि शनिवार को सारे मामले को देखने के बाद पुन: स्थल का चयन होगा. क्या है मामला : बताया जाता है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह ने सुबह के वक्त ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया था, कि वाॅकिंग ट्रैक पर दुकान नहीं लगायी जाये और इससे मैदान की खूबसूरती खराब होती है. लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा दुकानें लगायी जा रही थीं. इसके बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय दल बल के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम को रुकवाया. लोगों का कहना था कि वाॅकिंग ट्रैक को छोड़कर दुकान लगाया जाये. दुकान लगने से मॉर्निंग वॉक नहीं हो पाती है. इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय लोगों के बीच हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और लोगाें को मामले को शांत कराया. एसडीओ से बातचीत करने के बाद तत्काल दुकान बनाने का काम रोक दिया गया और तय किया गया कि शनिवार को दुकान लगाने के लिए पुन: स्थल का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें