28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को में चार दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, उमा 17 (संपादित)

टेल्काे में चार दिनाें से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, उमा 17 (संपादित)फ्लैग ::: झामुमाे जिला अध्यक्ष ने संभाला माेरचा, क्षेत्र में निकाला जुलूस, आज हाेगी वार्ता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा माेटर्स द्वारा टेल्काे एरिया में सफाई का काम जुस्काे काे दिये जाने के बाद से कार्य में लगे करीब साढ़े तीन साै मजदूर हड़ताल पर […]

टेल्काे में चार दिनाें से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, उमा 17 (संपादित)फ्लैग ::: झामुमाे जिला अध्यक्ष ने संभाला माेरचा, क्षेत्र में निकाला जुलूस, आज हाेगी वार्ता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा माेटर्स द्वारा टेल्काे एरिया में सफाई का काम जुस्काे काे दिये जाने के बाद से कार्य में लगे करीब साढ़े तीन साै मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. बताया जाता है कि जुस्काे से आये तीन ठेकेेदाराें द्वारा अपने कर्मचारियाें काे बहाल करने, पुराने कर्मचारियाें काे हटाने आैर सुपरवाइजर का काम देख रहे कर्मचारियाें काे तुरंत काम से बाहर करने की याेजना बनाये जाने की जानकारी मिलते ही सभी सफाई कर्मचारियाें ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. चार दिनाें से टेल्काे एरिया में सफाई नहीं हाेने के कारण ठेकेदाराें ने मजदूराें पर दवाब बनाया ताे मजदूराें ने इस मामले की जानकारी झामुमाे जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन काे दी. रामदास साेरेन के नेतृत्व में शुक्रवार काे मजदूराें ने जुलूस निकाला. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने बताया कि शनिवार काे इस मामले में वार्ता हाेगी, कर्मचारी-सुपरवाइजर वही रहेंगे. उन्हें यदि बदलने की बात की गयी ताे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जायेगी. इस मामले में झामुमाे की जिला समिति पूरी तरह से सक्रिय हाे जायेगी. क्या है मामला : टाटा माेटर्स द्वारा विगत कई वर्षाें से टेल्काे क्षेत्र में आठ सेक्टर बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पहले यह काम खुद टाटा माेटर्स के टाउन विभाग के कर्मचारी करते थे, लेकिन बाद में इसे आउट साेर्स कर टाटा माेटर्स के अधीन ही 350 मजदूराें से कराया जाने लगा. आठ सेक्टराें में करीब 32 सुपरवाइजर सफाई कार्य की देखरेख करते थे. अगर होंगे मजदूर विरोधी कार्य तो कंपनी अधिकारियों के घरों के सामने फेंका जायेगा कचड़ा : रामदास सोरेनझामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने बताया कि जुस्काे ने जब से काम को आउटसोर्स किया है, उसके ठेकेदाराें ने पूर्व से कार्यरत मजदूराें की छंटनी करने आैर सुपरवाइजराें की सेवा समाप्त करने का अल्टीमेटम दे दिया. पिछले बीस साल से सफाई के कार्य में कई ठेकेदार आये आैर गये, लेकिन कर्मचारी वही रहे. झामुमाे ने ठेकेदाराें काे साफ कर दिया है कि न ताे काेई सुपरवाइजर हटेगा आैर न ही काेई मजदूर काम से बैठेगा. ठेकेदार यदि झारखंडी मजदूर विराेधी कार्य करेंगे ताे अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ-साथ कंपनी के अधिकारियाें के घराें के सामने कचड़ा फेंंकने का काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें