जमशेदपुर:गुरुवार को तार कंपनी के अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन हुआ. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने अस्पताल का उद्घाटन किया. पुराने अस्पताल को नया रूप दिया गया है, जिस कारण इसका नये सिरे से उद्घाटन किया गया.
अस्पताल को तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस दौरान टाटा स्टील के नामित प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, तार कंपनी के चेयरमैन एएम मिश्र, तार कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे. इन लोगों ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर भी माल्र्यापण किया.