28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध क्षेत्र में फोर्स तैनात रहेगी

जमशेदपुर: राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद प्रत्येक जिला के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध व्यक्ति और चीजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दीपावली और छठ पूजा में सतर्कता बरतने को कहा गया है. राज्यभर के संदिग्ध इलाकों को […]

जमशेदपुर: राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद प्रत्येक जिला के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध व्यक्ति और चीजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दीपावली और छठ पूजा में सतर्कता बरतने को कहा गया है. राज्यभर के संदिग्ध इलाकों को चिन्हित कर पुलिस की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करने को तत्पर है.

पटना बलास्ट मामले में दिल्ली से रांची पहुंची नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) तथा बिहार पुलिस को राज्य की पुलिस हर संभव मदद कर रही है. राज्य की खुफिया विभाग की हर सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी राजीव कुमार बारीडीह जेप-6 में समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इससे पहले डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिला के आपराधिक आंकड़ों की जानकारी ली. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने का दिशा-निर्देश दिया. साथ ही जिला पुलिस ने प्रोजेक्ट के जरिये आपराधिक आंकड़े प्रस्तुत किये. बैठक में आइजी जोनल एमएस भाटिया, आइजी जेप प्रशांत सिंह, आइजी ट्रेनिंग उमेश कुमार सिंह, डीजीपी जेप लक्ष्मण प्रसाद सिंह, एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी कार्तिक एस, चाईबासा एसपी पंकज कंबोज, सरायकेला एसपी इंद्रजीत महता, एएसपी सरायकेला दीपक कुमार सिन्हा, रैफ 106 बटालियन की सहायक कमांडेट सीमा टोलिया तथा सभी डीएसपी मौजूद थे. बैठक से पूर्व डीजीपी ने सलामी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें