27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति: सुवर्णरेखा में बनेगा छोटा बांध

जमशेदपुर: विश्व बैंक की टीम ने मंगलवार को छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया. घड़ी पार्क स्थित फिल्टर प्लांट अौर लुआबासा इंटेकवेल के लिए सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थल देखा. यहां छोटा बांध बनाया जायेगा, ताकि सालभर जल मिलता रहे. नदी के उक्त पाइंट से पाइप लाइन से पानी लिया जायेगा. यहां […]

जमशेदपुर: विश्व बैंक की टीम ने मंगलवार को छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया. घड़ी पार्क स्थित फिल्टर प्लांट अौर लुआबासा इंटेकवेल के लिए सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थल देखा. यहां छोटा बांध बनाया जायेगा, ताकि सालभर जल मिलता रहे. नदी के उक्त पाइंट से पाइप लाइन से पानी लिया जायेगा.

यहां से फिल्टर कर हुड़को पहाड़ी व अन्य जलमीनार में पानी पहुंचेगा. यहां से छोटागोविंदपुर व आस-पास जलापूर्ति की जायेगी. टीम में टी वेंकटेंश, पेयजल व स्वच्छता विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, विभाग एसडीओ सुशील टुडू, आइएलएंडएफएस एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
छोटागोविंदपुर जलापूर्ति

जलमीनार का स्थल बदलेगा
जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत गोबरा टोला में बनने वाली जल मीनार का स्थल बदला जायेगा. मुखिया समेत जनप्रतिनिधि ने चयनित स्थल पर पंचायत भवन बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि अब जल मीनार कहां बनेगी, यह तय नहीं हुआ है. सात-आठ माह पूर्व शिलान्यास के समय गोबरा टोला में साढ़े पांच लाख लीटर क्षमता की जल मीनार के लिए स्थल चयन किया गया था. उस समय मुखिया समेत सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधि से सहमति ली गयी थी. चूंकि दो साल में छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत 23 पंचायतों के 127 गांवों की दो लाख आबादी को शुद्ध पानी की आपूर्ति होनी है. इसके तहत लुआबासा में इंटेकवेल, टेल्को घड़ी पार्क के समीप फिल्टर प्लांट का निर्माण और 93 किमी पाइपलाइन बिछाना है. हालांकि अब सात माह बाद मीनार का स्थल बदलने से योजना में देरी होना तय है.

मिनी जलापूर्ति योजना की स्थिति देखी
जमशेदपुर. विश्व बैंक की टीम ने एनएच 33 से सटे नारगा, हुरलुंग, पोटका के हितकु स्थित गांव में प्रस्तावित सिंगल विलेज मिनी जलापूर्ति योजना का मंगलवार को निरीक्षण किया. इसके तहत डीप बोरिंग कर ऊंचाई स्थान पर बनी टंकी से 50 से 100 घरों में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जानी है. टीम ने ग्रामीणों को मिलजुल जलापूर्ति की कमेटी गठित करने का सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें