27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम में दूसरे दिन भी पड़ा रहा नाटू टुडू शव

एमजीएम में दूसरे दिन भी पड़ा रहा नाटू टुडू शव परिजनों ने शव लेने से किया इनकार (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में दूसरे दिन भी नाटू टुडू शव पड़ा रहा. मृतक की मौत का कारण नहीं लिखने पर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. सोमवार की रात साढ़े सात बजे गम्हरिया […]

एमजीएम में दूसरे दिन भी पड़ा रहा नाटू टुडू शव परिजनों ने शव लेने से किया इनकार (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में दूसरे दिन भी नाटू टुडू शव पड़ा रहा. मृतक की मौत का कारण नहीं लिखने पर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. सोमवार की रात साढ़े सात बजे गम्हरिया निवासी नाटू टुडू की मौत हो गयी थी. परिजनों का कहना है कि नाटू की मौत सिलिकोसिस बीमारी से हुई है, लेकिन अस्पताल मौत का कारण स्पष्ट नहीं लिख रहा है. मंगलवार को मृतक की पत्नी दुलारी टुडू ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र सौंप नाटू टुडू के शव का पोस्टमार्टम मानवाधिकार आयोग के तहत वीडियो ग्राफी के साथ कराने की मांग की. परिजनों ने डीसी, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, श्रम सचिव को भी पत्र भेजा है. परिजनों ने मांगे पूरी नहीं होने पर शव नहीं उठाने की बात कही है. मृतक की पत्नी ने बताया कि नाटू टुडू गजानन मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड में साल 2005 से 2012 तक सफेद पत्थर का पाउडर बनाने, मिक्सिंग करने एवं पैकेजिग का कार्य करता था. वेलुर इएसआइ अस्पताल पश्चिम बंगाल ने 2012 में सिलिकोसिस होने का पुष्टि की थी. जबकि एमजीए में टीबी का इलाज चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें