जमशेदपुर: दीपावली को लेकर इस बार बाजार में अलग-अलग रेंज में लक्ष्मी-गणोश की मूर्तियां उपलब्ध हैं लेकिन मिट्टी की बनी मूर्तियों की मांग ज्यादा है. महंगाई की वजह से पीतल की मूर्तियों के खरीदार कम आ रहे हैं वहीं चाइनीज मूर्तियों की लागत अधिक होने की वजह से वो मूर्तियां भी महंगी पड़ रही हैं. इस बार दुकानदारों ने इसका कम ही स्टॉक मंगवाया है. हालांकि दीपावली को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसलिए साधारण से लेकर फैंसी मूर्तियों की बिक्री के लिए कई अस्थायी दुकानें भी सज गयी हैं. गत वर्ष की तुलना में इस साल मूर्ति के दामों में वृद्धि हुई है.
मिट्टी की मूर्तियों की मांग
बाजार में मिट्टी के अलावा पीतल की मूर्ति भी उपलब्ध है. लेकिन ग्राहक मिट्टी की मूर्ति को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साकची के दुकानदार रतन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री कम है. महंगाई का भी असर है.