27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्नोलॉजी ने इनोवेशन को किया कमजोर

टेक्नोलॉजी ने इनोवेशन को किया कमजोरफ्लैग:: सीएसआइ की अोर से ‘वर्तमान दौर में तकनीक ने कितना प्रभाव डाला’ पर सेमिनार फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कंप्यूटर साइंस अॉफ इंडिया की अोर से एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के पांच निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों ने हिस्सा […]

टेक्नोलॉजी ने इनोवेशन को किया कमजोरफ्लैग:: सीएसआइ की अोर से ‘वर्तमान दौर में तकनीक ने कितना प्रभाव डाला’ पर सेमिनार फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कंप्यूटर साइंस अॉफ इंडिया की अोर से एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के पांच निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों ने हिस्सा लिया. उन्होंने आज के दौर में तकनीक ने किस तरह से जनजीवन पर प्रभाव डाला है, इस विषय पर सबों ने अपना-अपना पक्ष रखा. पैनल डिस्कशन में गुलमोहर हाइ स्कूल की प्रिंसिपल सुनिता सिन्हा, डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर, हिलटॉप स्कूल की प्रिंसिपल पुनिता बी चौहान, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्रिंसिपल विपिन शर्मा अौर केएसएमएस की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने हिस्सा लिया. पैनल डिस्कशन के दौरान मुख्य रूप से उभर कर सामने आया कि आज के दौर में तकनीक ने मानव जीवन पर काफी प्रभाव डाला है. हर छोटी-छोटी जानकारी चंद सेकेंड में लोगों तक पहुंच रही है. सूचना तंत्र मजबूत होने से भी काफी सकारात्मक प्रभाव जन-जीवन पर पड़ा है. लेकिन साथ ही यह भी बताया गया कि तकनीक से मानव जीवन पर बुरा भी असर पड़ा है. लोगों का इनोवेशन लगातार खत्म होता जा रहा है. पूर्व में लोग पहाड़ा याद रखते थे, बड़े से बड़े जोड़ घटाव को उंगली पर जोड़ कर पूरा कर लिया जाता था, लेकिन अब लोगों को खुद के मुकाबले कैलकुलेटर पर ज्यादा भरोसा होने लगा है. इसके अलावा मोबाइल फोन ने जहां चीजें आसान कर दी है, वहीं स्मार्ट फोन ने नींद पूरी न होना, चिड़चिड़ापन, समय अौर पैसे की बरबादी के साथ ही एक तरह से मानसिक रूप से लोगों को बीमार बना दिया है. डिजिटल झारखंड के परिदृश्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बताया गया कि झारखंड में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही सबों ने इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ डिजिटलाइजेशन के बदले लोगों में सोशल अौर मोरल वैल्यू को भी बढ़ावा दिया जाये इस तरह का कोई प्रयास भी किया जाये. सीएसआइकी अोर से जसपाल सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें