17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में बैठक, सात दिन निकलेगी प्रभातफेरी

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में बैठक, सात दिन निकलेगी प्रभातफेरी फ्लैग ::: 25 नवंबर को गुरु नानक के प्रकाशोत्सव पर होगा आयोजनवरीय संवाददाता, जमशदेपुर25 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर टुइलाडुंगरी गुुरुद्वारा में बैठक हुई. प्रधान जसबीर सिंह ने टुइलाडुंगरी की संगत से नगर […]

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में बैठक, सात दिन निकलेगी प्रभातफेरी फ्लैग ::: 25 नवंबर को गुरु नानक के प्रकाशोत्सव पर होगा आयोजनवरीय संवाददाता, जमशदेपुर25 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर टुइलाडुंगरी गुुरुद्वारा में बैठक हुई. प्रधान जसबीर सिंह ने टुइलाडुंगरी की संगत से नगर कीर्तन में शामिल होने का अनुरोध करते हुए कहा कि सात दिनों तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी. बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के जसवंत सिंह भौमा, शीतल सिंह, रंजीत सिंह, सेवा सिंह, दलबीर सिंह, दीदार सिंह, रतन सिंह, रंजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राज कौर, जसबीर कौ, दलबीर कौर, कुलवंत कौर, बलविंदर कौर तथा नौजवान सभा के मनोहर सिंह, जसवंत सिंह, जस्सा सिंह अादि मौजूद थे. बेअदबी के खिलाफ सीतारामडेरा गुरुद्वारा से रोष मार्च 3 कोजमशेदपुर. पंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में तीन नवंबर को पूरे विश्व की गुरुद्वारा कमेटियों की तरफ से अपराह्न तीन बजे रोष मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी की देखरेख में भी रोष मार्च निकाला जायेगा. जिसमें शामिल संगत गुरुद्वारा से साकची गोलचक्कर और फिर वापस गरुद्वारा पहुंचकर मार्च समाप्त करेगी. मौके पर प्रचारक हरविंदर सिंह हैप्पी ने सिखों को एकजुट होने तथा गुरुग्रंथ साहिब की हो रही बेअदबी को रोकने पर बल देने काे कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें