28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताली फल्मि मोलोंग सिंदूर का मुहूर्त

संताली फिल्म मोलोंग सिंदूर का मुहूर्तफोटो : 31 प्रिय-7लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर सोरेन फिल्मस् के बैनर तले बनने वाली संताली फिल्म मोलोंग सिंदूर (मांग का सिंदूर) का शनिवार को गम्हरिया में मुहूर्त हुआ. मुख्य अतिथि लैंपस अध्यक्ष बास्को बेसरा ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर कलाकार लखन सोरेन ने बताया कि […]

संताली फिल्म मोलोंग सिंदूर का मुहूर्तफोटो : 31 प्रिय-7लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर सोरेन फिल्मस् के बैनर तले बनने वाली संताली फिल्म मोलोंग सिंदूर (मांग का सिंदूर) का शनिवार को गम्हरिया में मुहूर्त हुआ. मुख्य अतिथि लैंपस अध्यक्ष बास्को बेसरा ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर कलाकार लखन सोरेन ने बताया कि फिल्म सामाजिक महिला प्रधान है. इसमें मांग के सिंदूर का क्या महत्व है, उसे दर्शाया गया है. फिल्म में अभिनेता लखन सोरेन व अभिनेत्री बाहा हांसदा मुख्य कलाकार के रूप में हैं. इसके निर्माता राम बेसरा तथा निर्देशक सोमरा सोरेन हैं. संगीत सिंगराय सोरेन ने दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर, कांड्रा, बारीपदा व झाड़ग्राम में की जायेगी. फिल्म 2.30 घंटे की होगी, जो मार्च तक रिलीज हो जायेगी. इस मौके पर पूर्व पार्षद गासो बेसरा के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें