जीवन का अभिन्न हिस्सा है टेक्नोलोजी -प्रथम सत्र स्मार्ट लिविंग में बोले टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेक्नोलोजी हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गयी है और इस प्रक्रिया को मोबाइल के तेजी से बढ़ रहे उपयोग और सूचना तकनीक के क्षेत्र में हो रहे त्वरित विकास की वजह से और गति मिल रही है. यह बात टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन ने कही. वे सीआइआइ के डिजिटल झारखंड सेमिनार के सत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को कुल तीन सत्रों में विभाजित किया गया था. प्रथम सत्र स्मार्ट लिविंग पर आधारित था. इस सत्र की शुरुआत टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन ने की. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास में हो रहे इस अहम और बड़े बदलाव की वजह से हमारे लिए चीजें और आसान व सुलभ बनती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के पास अब आइटी व अवसंरचना के विकास क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने का अच्छा अवसर है. कई वक्ताओं ने रखे विचारसेमिनार के दूसरे सत्र में डसाल्ट सिस्टम के एमडी डॉ चंदन चौधरी ने डिजिटल बदलाव के जरिए झारखंड में विकास की गति में तेजी विषय पर विचार व्यक्त किये. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने ज्यादा स्मार्ट जमशेदपुर विषय पर और थिंकस्टेप इंडिया के एमडी डॉ राजेश सिंह ने आइटी और पर्यावरण पर विचार व्यक्त किये. इस सत्र की शुरुआत टाटा स्टील आयरन मेकिंग के वीपी बीके दास के संबोधन से हुई. पीएसआइ मेटल ग्रुप के सेल्स डायरेक्टर मार्क फर्ग्यूसन ने उद्योगों एवं उत्पादन प्रक्रिया पर और टाटा मोटर्स के हेड प्लानिंग प्रणव घोष ने ऑटो उद्योग में डिजिटल उत्पादन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. चाय के बाद के सत्र में डसॉल्ट सिस्टम के टेक्नोलॉजिस्ट सुभ्रोदीप दत्ता ने जियोवाया स्ट्रैटेजिक माइनिंग सॉल्यूशन्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. इसके बाद टाटा टेक्नॉलॉजी के मैन्यूफैक्चरिंग व आइटी प्रैक्टिस के सीनियर वीपी पवन बघेरिया ने वाहन उद्योग में आइटी विषय पर विचार व्यक्त किये. ————इस तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ), झारखंड और कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआइ) के जमशेदपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जीवन का अभन्नि हस्सिा है टेक्नोलोजी
जीवन का अभिन्न हिस्सा है टेक्नोलोजी -प्रथम सत्र स्मार्ट लिविंग में बोले टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेक्नोलोजी हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गयी है और इस प्रक्रिया को मोबाइल के तेजी से बढ़ रहे उपयोग और सूचना तकनीक के क्षेत्र में हो रहे त्वरित विकास की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement