तीन जगहों पर ऑपरेशन सफल, एमजीएम में फेल (हैरी 2 से 5, उमा 2, मनमोहन 7 से 10)- रेडक्रॉस भवन, सोनारी एयरपोर्ट, एमजीएम अस्पताल अौर टाटा स्टील में हुआ मॉक ड्रिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) और एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियों के साथ सोनारी एयर पोर्ट में तेल टैंकर के पास आग, रेड क्रॉस बिल्डिंग में आग लगने, एमजीएम अस्पताल के वार्ड में आग लगने और टाटा स्टील परिसर में गैस रिसाव के बाद राहत बचाव कार्य का मॉक ड्रिल किया. सभी जगह मॉक ड्रिल अौर रेस्क्यू अॉपरेशन सफल रहा, लेकिन एमजीएम अस्पताल में प्रबंधन व डॉक्टरों की उदासनीता से काल्पनिक मरीज की जान नहीं बचाया जा सका. मॉक ड्रिल में सेना, रैफ, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, जिला पुलिस, जिला प्रशासन समेत अन्य एजेंसियों की टीम शामिल थी.—————सोनारी एयरपोर्ट : तेल टैंकर के पास आग छह मिनट में काबूसोनारी एयरपोर्ट परिसर में तेल टैंकर के पास आग लगने का मॉक ड्रिल टाटा मोटर्स के फायर चीफ मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. तेल टैंकर के पास रिसाव से सुबह 10.44 बजे आग लग गयी. टैंकर कर्मचारियों ने बालू अौर पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. तत्काल फायर सर्विस अौर एबुलेंस को सूचना दी गयी. एयरपोर्ट में मौजूद दमकल गाड़ी चंद मिनट में पहुंची अौर पानी व झाग डाल कर आग पर काबू पाया. इस दौरान वहां क्यूआर्टी पहुंचकर क्षेत्र को सील कर दिया गया था. इस दौरान आग की चपेट में आने से झुलसे एक व्यक्ति को एबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. 10.50 बजे अॉपरेशन समाप्त हुआ.—————-रेड क्रास बिल्डिंग : रस्सी के सहारे बचाये गये लोगसुबह 10.30 बजे साकची रेड क्रॉस बिल्डिंग अौर आसपास का नजारा बदला-बदला था. एबुलेंस, दमकल, रोड सीलिंग, ट्रैफिक डायवर्ट समेत पदाधिकारी जुटे थे. लोग हतप्रभ थे कि क्या हो गया. रेड क्रॉस बिल्डिंग के ऊपरी छोर में आग लग गयी. सूचना पर सबसे पहले दोनों अोर से रोड ब्लॉक कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया. एडीसी सह आपदा प्रबंधन के नोडल अॉफिसर सुनील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू अॉपरेशन शुरू किया गया. तत्काल दमकल बुलाया गया अौर रेस्क्यू टीम ने छत पर रस्सी बांधी. रस्सी की दीवार में रगड़ न हो इसके लिए बोरी लगायी गयी. इसके बाद बिल्डिंग में फंसे लोगों को एक-एक कर रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. इस दौरान छह लोग आग अौर गैस लगने से घायल (काल्पनिक) हुए, जिन्हें तत्काल एबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. रेड क्रॉस बिल्डिंग में एनडीआरएफ ने कंप्यूटर-लैपटॉप, डिश एंटीना के साथ कंट्रोल रूम भी बनाया था. यहां अॉब्जर्वर भी मौजूद थे, जो पूरी अॉपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे थे. आधे घंटे के अंदर सफल रेस्क्यू अॉपरेशन पूरा हुआ. —————एमजीएम अस्पताल : मरीज की नहीं बच सकी जानएनडीआरएफ व अन्य टीमों ने विभिन्न स्थानों पर हुए आपदा में घायलों को अस्पताल आने अौर एमजीएम अस्पताल के एक वार्ड में आग लगने का मॉक ड्रिल किया. वार्ड में आग लगने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अॉपरेशन कर मरीजों को बाहर निकाला अौर खुले स्थान में रखा. खुले स्थान में काल्पनिक मरीज पड़े रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे. हालांकि मॉक ड्रिल की सूचना पूर्व में अस्पताल प्रबंधन को दी गयी थी. काफी देर बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरवाइ चौधरी पहुंचे, लेकिन उनके पास बचाव के लिए कुछ उपाय या जवाब देने की स्थिति नहीं थी. काल्पनिक मरीज को बचाने के लिए डॉक्टर भी नहीं पहुंचे. वहां मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने कहा कि यह मॉक ड्रिल था, अगर सचमुच में घटना होती, तो मरीज की जान चली गयी होती. एमजीएम अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी चंदन झा, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, एसडीअो आलोक कुमार, टीम के अॉब्जर्वर डॉ पीके भगत दमकल, रेड क्रॉस की टीम मौजूद थी. ——————–कंपनी परिसर में हुआ गैस रिसाव, बचाये गये लोगटाटा स्टील परिसर (राम मंदिर के पीछे) में टाटा स्टील सेफ्टी विभाग अौर एनडीआरएफ की टीम ने गैस रिसाव का मॉक ड्रिल किया. गैस रिसाव के बाद सबसे पहले गैस आपूर्ति लाइन को काट दिया गया. इसके बाद बचाव कार्य किया गया. गैस लगने से मूर्छित लोगों को टीएमएच भेजा गया. ————————-सभी टीमों ने साक्षा किया अनुभव चारों स्थानों पर आग लगने अौर गैस रिसाव का मॉक ड्रिल के बाद अॉपरेशन में शामिल पूरी टीम के साथ पदाधिकारियों ने रेड क्रॉस भवन के हॉल में ब्रिफिंग की. इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के वरीय परामर्शी शिवाजी सिंह, परामर्शी अमित टूटेजा, सिटी एसपी चंदन झा, एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो अालोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने अनुभव को साझा किया. वहीं अॉपरेशन के दौरान रही कमियां बतायी. सभी टीम ने अपने-अपने अनुभव को बांटा.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन जगहों पर ऑपरेशन सफल, एमजीएम में फेल (हैरी 2 से 5, उमा 2, मनमोहन 7 से 10)
तीन जगहों पर ऑपरेशन सफल, एमजीएम में फेल (हैरी 2 से 5, उमा 2, मनमोहन 7 से 10)- रेडक्रॉस भवन, सोनारी एयरपोर्ट, एमजीएम अस्पताल अौर टाटा स्टील में हुआ मॉक ड्रिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) और एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियों के साथ सोनारी एयर पोर्ट में तेल टैंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement