पटमदा : बिचौलियों ने हड़पी लाभुकों की राशि (एमएम 16)- आप ने डीसी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग वरीय संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पटमदा के अोड़िया पंचायत के इंदिरा आवास लाभुकों से बिचौलिया द्वारा ठगी की शिकायत की है. ज्ञापन में कहा कि अोड़िया पंचायत में 2012-13 व 2013-14 में इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी थी. स्वीकृत राशि का किश्तवार भुगतान किया गया. इसके बाद प्रखंड व पंचायत के बिचौलियों ने आवास योजना से संबंधित ईंट, गिट्टी, बालू उपलब्ध कराने के लिए लाभुकों से राशि ली, लेकिन सामग्री उपलब्ध नहीं कराया. इसके कारण इंदिरा आवास अधूरे पड़े हुए हैं. उपायुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में दिनेश महतो, एडी राय, अशोक कुमार, राज कुमार पासवान, मनोज मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, मो इकबाल अंसारी समेत अन्य शामिल थे. इन ग्रामीणों से की गयी ठगी लाभुक- गांव- बिचौलिया- राशि (~ में)विश्वनाथ मुर्मू- हांदुडीह- सहदेव महतो-10 हजारकाजली महतो- वनडीह- शक्तिपद महतो उर्फ श्याम सुंदर महतो- 22 हजारनियति महतो- वनडीह- शक्तिपद महतो- 12 हजारबालिका सोरेन- गेरूवाला- शेख मेहर अली-10 हजारशकुंतला बाला देवी- हांदुडीह- सहदेव महतो- 10 हजारमुसुर बाला देवी- वांदुडीह- सहदेव महतो- 25 हजारसुकुरमनी वाला देवी- हांदुडीह- सहदेव महतो- 15 हजारमयसो बाला देवी- काकू- महेश्वर मार्डी- 7,500 रुपयेबसंती बाला देवी- काकू- महेश्वर मार्डी- 7,500 रुपयेमंतोष टुडू- काकू- महेश्वर मार्डी- 7,500 रुपयेमंजू हांसदा- गेरूवाला- शंभू नाथ टुडू- 6 हजारबेलमनी सोरेन- गेरूवाला- शंभू नाथ टुडू- 7 हजार
BREAKING NEWS
Advertisement
पटमदा : बिचौलियों ने हड़पी लाभुकों की राशि (एमएम 16)
पटमदा : बिचौलियों ने हड़पी लाभुकों की राशि (एमएम 16)- आप ने डीसी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग वरीय संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पटमदा के अोड़िया पंचायत के इंदिरा आवास लाभुकों से बिचौलिया द्वारा ठगी की शिकायत की है. ज्ञापन में कहा कि अोड़िया पंचायत में 2012-13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement