28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फ के शिवलिंग की 1800 दीपकों से आराधना

बर्फ के शिवलिंग की 1800 दीपकों से आराधना फ्लैग::: कीताडीह दुर्गापूजा मैदान में हुआ आयोजन, कुमकुम पूजा आज हैरी देगा फाेटाे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कीताडीह दुर्गापूजा मैदान परिसर में श्री गाैरी युवजन संगम द्वारा आयाेजित श्री गाैरी पूजा महाेत्सव के दाैरान बुधवार काे बर्फ से शिवलिंग बनाया गया. इसके बाद वहां 1800 दीये जलाये […]

बर्फ के शिवलिंग की 1800 दीपकों से आराधना फ्लैग::: कीताडीह दुर्गापूजा मैदान में हुआ आयोजन, कुमकुम पूजा आज हैरी देगा फाेटाे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कीताडीह दुर्गापूजा मैदान परिसर में श्री गाैरी युवजन संगम द्वारा आयाेजित श्री गाैरी पूजा महाेत्सव के दाैरान बुधवार काे बर्फ से शिवलिंग बनाया गया. इसके बाद वहां 1800 दीये जलाये गये और भगवान की आराधना की गयी. दीपकों के प्रकाश से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा. गुरुवार काे सुबह दस बजे से कुमकुम पूजा का आयाेजन किया जायेगा. दक्षिण भारत से आये पुजारियाें ने श्री गाैरी संगम मंदिर के पुजारी रवि के नेतृत्व में मंत्राेच्चारण के साथ बर्फ से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया. पंडित रवि ने बताया कि पूजा में देश, राज्य व शहर में शांति आैर समृद्धि की कामना की गयी. श्री गाैरी परमेश्वरालु आल्यम में 31 अक्तूबर तक महाेत्सव जारी रहेगा. पूजा कमेटी : अध्यक्ष वी श्रीनिवास राव, कार्यकारी अध्यक्ष पी सीमाद्री, उपाध्यक्ष बी विजय कुमार, एम शैलेश, के गणेश राव, महासिचव पी रवि प्रकाश, सचिव पी रमन मूर्ति, पी उमा शंकर, सांस्कृतिक आयाेजन सचिव वी नागेश्वर राव, डी रामा राव, पी श्रीनिवास राव, एम अप्पा राव, एम वेंकेट राव, जाेनल सचिव एम जानकी राम, बी शंकर राव, के अप्पा राव, एम शंकर राव, एस शंकर राव, पी कुमार राव, काेषाध्यक्ष बी वेंकेट शेखर, ट्रस्टी बी वेंकेट अप्पा राव, बी आनंद राव, पी लक्ष्मी श्रीनिवास राव, एम अप्पा राव, पी भानुजी राव, अंकेक्षक एम बाबू राव, बी धनराज आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें