माओवादी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, सैप जवान की मौत बेगूसराय. जिला के नीमा चांदपुरा थाना अंतर्गत कुशमहात गांव में एक माओवादी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर मंगलवार को ग्रामीणों के हमला बोल दिया और एक सैप जवान को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि इस हमले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार सहित छह अन्य जवान घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि माओवादी बौना सदा के छिपे होने की आसूचना पर चांदपुरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कुशमहात गांव पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बौना सदा की गिरफ्तारी से उग्र हुए ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. मनोज ने बताया कि हमले के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम में शामिल पूर्णिया निवासी सैप जवान सुरेंद्र कुमार जायसवाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा थाना अध्यक्ष अमित सहित छह अन्य जवानों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में अतिरिक्त बल के साथ उक्त गांव पहुंची. पुलिस टीम ने पुलिस के गिरफ्त से छुड़ाये गये बौना सदा तथा पुलिस टीम पर हमले में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माओवादी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, सैप जवान की मौत
माओवादी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, सैप जवान की मौत बेगूसराय. जिला के नीमा चांदपुरा थाना अंतर्गत कुशमहात गांव में एक माओवादी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर मंगलवार को ग्रामीणों के हमला बोल दिया और एक सैप जवान को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि इस हमले में थाना अध्यक्ष अमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement