जमशेदपुर: पंडित ब्रह्नानंद शास्त्री के अवतरण दिवस पर शुक्रवार को भारतीय युग वशिष्ठ ब्रrानंद संघ की ओर से निकली प्रभात फेरी के दौरान बिजली का हाइटेंशन तार(220 वोल्ट) गिर जाने से इसकी चपेट में आकर नौ लोग जख्मी हो गये. उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.
ऐसे घटी घटना
कदमा उलियान स्थित ब्रह्नालोकधाम से सुबह आठ बजे के करीब प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के साथ ब्रह्नालोकधाम की झांकी आगे- आगे चल रही थी.
झांकी के रथ को पार कराने के लिए रास्ते में आने वाले बिजली के तार को किसी भक्त ने बांस से उठाने का प्रयास किया, इसी दौरान तार टूटकर नीचे गिर गया.
तार प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं पर जा गिरा. इसके बाद भगदड़ मच गयी तथा उस दौरान नौ लोग जख्मी हो गये. जिसमें चार लोग ज्यादा जख्मी हुए हैं. तार टूटने की सूचना बिजली बोर्ड को दी गयी उसके बाद तार हटाया गया, जबकि घायलों को टीएमएच ले जाया गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.
तार रथ से टकराने के कारण हुआ हादसा
ब्रह्नालोकधाम का रथ आगे बढ़ रहा था, इसी दौरान रथ से बिजली का तार टकरा गया, जिस कारण यह हादसा हुआ. श्रद्धालुओं ने भी काफी सूझबूझ से काम लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
-मोनूबिंदु भट्टाचार्जी, उपसभापति, भारतीय युग वशिष्ट ब्रह्नानंद संघ
बिजली बोर्ड की कोई गलती नहीं
रथ को पार कराने के लिए किसी ने बांस से तार को उठाने का प्रयास किया, इसी क्रम में तार टूटकर गिर गया. इस घटना में बिजली बोर्ड की कोई गलती नहीं है. -अभय कुमार, कार्यपालक अभियंता, झारखंड बिजली बोर्ड