21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली पार्क : मॉर्निंग वॉकरों पर कुत्तों का हमला, दो घायल, हंगामा

जुबिली पार्क : मॉर्निंग वॉकराें पर कुत्ताें का हमला, दाे घायल, हंगामा- केनल क्लब के दो कुत्ते दीवार फांदकर बाहर निकले – कंपनी प्रबंधन से शिकायत करेंगे मॉर्निंग वॉकरउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केनल क्लब के दो कुत्तों ने रविवार की सुबह जुबिली पार्क के मॉर्निंग वॉकरों पर हमला कर दिया. वहीं दो लोगों को कुत्तों ने […]

जुबिली पार्क : मॉर्निंग वॉकराें पर कुत्ताें का हमला, दाे घायल, हंगामा- केनल क्लब के दो कुत्ते दीवार फांदकर बाहर निकले – कंपनी प्रबंधन से शिकायत करेंगे मॉर्निंग वॉकरउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केनल क्लब के दो कुत्तों ने रविवार की सुबह जुबिली पार्क के मॉर्निंग वॉकरों पर हमला कर दिया. वहीं दो लोगों को कुत्तों ने काट लिया. इस कारण मॉर्निंग वॉकरों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. घटना का विराेध करने जुटे मॉर्निंग वॉकराें का गुस्सा आैर भड़क गया, जब केनल क्लब में कुत्ताें काे ट्रेनिंग दे रहे लाेगाें ने उन्हें धमकाया कि यहां से चले जाआे, नहीं ताे आैर कुत्ते लाकर छाेड़ देंगे. इसके बाद हंगामा शुरू हाे गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस की पेट्राेलिंग पार्टी पहुंची. आरोप है कि विराेध कर रहे मॉर्निंग वॉकराें काे खदेड़ने के लिए काफी संख्या में अतिरिक्त प्राइवेट सुरक्षा कर्मियाें काे बुला लिया गया था. केबुल टाउन निवासी घायल की जांंघ आैर साकची निवासी के घुटने के नीचे कुत्ताें ने काटा. दाेनाें का स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज शुरू कराया गया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि जानकारी मिलने पर गश्ती पार्टी भेजी गयी थी. आपस में मामला सुलझा लिया गया. इस मामले में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. प्रबंधन से शिकायत करेंगे लोगमॉर्निंग वॉकराें ने बताया कि इसके पूर्व में दाे-तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. केनल क्लब की दीवार की ऊंचाई महज चार फीट हाेने के कारण कुत्ते बाहर आ जाते हैं. लाेगाें ने कंपनी प्रबंधन से मिलकर इसकी शिकायत करने का फैसला किया कि उक्त ट्रेनराें ने उस तरफ वॉकिंग नहीं करने के लिए लाेगाें काे धमकाया. उपायुक्त से मिलकर इस मामले की जानकारी देने का फैसला मॉर्निंग वॉकराें ने लिया है. कुत्तों को कराया जा रहा था एक्सरसाइजक्लब प्रबंधन के अनुसार कुत्तों को क्लब के अंदर खुला छोड़ कर हर दिन एक्सरसाइज करवाया जाता है. रविवार को दो कुत्ते अचानक से बिगड़ गये अौर क्लब की ऊंची दीवार फांद कर मॉर्निंग वॉकरों पर हमला कर दिया. वैक्सिनेटेड हैं कुत्तेक्लब प्रबंधन के अनुसार क्लब के सभी कुत्ते वैक्सीनेटेड हैं. उनके काटने से कोई खास समस्या नहीं उत्पन्न होगी. क्लब में शामिल करने से पहले उन्हें वैक्सीन दिया जाता है.कैनल क्लब की दीवार होगी ऊंचीरविवार की सुबह हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि कैनल क्लब की बाउंड्री की ऊंचाई दोगुनी बढ़ायी जायेगी. ——-वर्जनघटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दो कुत्ते अचानक से बिगड़ गये थे अौर दीवार फांद कर बाहर आ गये. इसकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए दीवार की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी. -अमरेश कुमार सिन्हा, सीनियर मैनेजर, कारपोरेट कम्यूनिकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें