23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामसभा विस व लोस से ऊंची हैरी 6, 7

ग्रामसभा विस व लोस से ऊंची हैरी 6, 7फ्लैग ::: करनडीह. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के स्वशासन व्यवस्था पर बोले विजय कुजूर जमशेदपुर. करनडीह आदिवासी भवन प्रांगण में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने स्वशासन व्यवस्था पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुजूर एवं सम्मानित अतिथि राष्ट्रीय […]

ग्रामसभा विस व लोस से ऊंची हैरी 6, 7फ्लैग ::: करनडीह. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के स्वशासन व्यवस्था पर बोले विजय कुजूर जमशेदपुर. करनडीह आदिवासी भवन प्रांगण में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने स्वशासन व्यवस्था पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुजूर एवं सम्मानित अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष- फागू सोरेन व भीम हेंब्रम मौजूद थे. विजय कुजूर ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है. यहां भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13(3) (क) के आधार पर ग्रामसभा ही विधि-बल रखती है. ग्रामसभा तीन शक्तियां विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का अधिकार रखती है, इसलिए यह लोस व विस से भी ऊंची है. पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों में केवल राज्यपाल ही क्षेत्र की शांति और सुशासन के लिए विनियम बना सकता है. संसद या विधान मंडल द्वारा बनाये गये कानून सीधे तौर पर यहां लागू नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड समृद्ध व विकसित राज्य है. बावजूद इसके यहां के लोग अशिक्षा की वजह से पिछड़े हुए हैं. यहां से विस्थापन, पलायन, बेरोजगारी नौबत अशिक्षा की वजह से ही है. इसलिए गांव के हरेक व्यक्त को सामाजिक, राजनीति व संवैधानिक अधिकारों को जानने की जरूरत है. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधान समेत बेंडे बरजो, सुशील मुर्मू, चुनाराम बास्के, अनिल लागुरी, वीरेंद्र सामद, जेवियर कुजूर, कल्याण हांसदा, होपना मार्डी, कृष्णा हांसदा आदि मौजूद थे. ये प्रस्ताव हुए पारित –कोई भी आदिवासी गैर आदिवासियों के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा.-जमीन किसी गैर आदिवासी को नहीं बेचेंगे.-समस्या का समाधान ग्रामसभा में करेंगे, समस्या को थाना में नहीं ले जायेंगे.-धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ का एकजुट होकर विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें