जमशेदपुर: टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल) पार्थो सेनगुप्ता के इस्तीफा दिये जाने की चर्चा है. यह चर्चा करीब एक माह से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक एमडी के तौर पर टीवी नरेंद्रण की ताजपोशी के बाद से ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, श्री सेनगुप्ता पिछले एक माह से अपने कार्यालय में भी नहीं देखे गये हैं, जिस कारण इस चर्चा को बल मिला है.
पार्थो सेनगुप्ता के इस्तीफा दिये जाने के बारे में कंपनी के सूत्र बताते हैं कि उन्होंने एमडी के तौर पर उनकी सीनियरिटी की अनदेखी किये जाने पर नाराजगी जतायी है और एमडी हेमंत नेरूरकर को भी इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.
इस बारे में टाटा स्टील के प्रवक्ता प्रभात शर्मा से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस मसले पर कंपनी के अधिकारी बात करने से बच रहे हैं. इस बारे में कई दिनों से पार्थो सेनगुप्ता से बातचीत करने का भी प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसको लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है और कंपनी में कर्मचारी से लेकर पदाधिकारियों में इसको लेकर चर्चा है.