21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : नारकीय स्थिति में शौचालय, बाहर जाते हैं मरीज (मनमोहन)

एमजीएम : नारकीय स्थिति में शौचालय, बाहर जाते हैं मरीज (मनमोहन) – ज्यादातर शौचालयों में दरवाजा व पानी नहीं – गंदगी के कारण वार्ड में फैलता है दुर्गंध संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के सभी वार्ड में शौचालय बदहाल है. किसी शौचालय में गंदगी है, तो किसी में पानी नहीं है, तो […]

एमजीएम : नारकीय स्थिति में शौचालय, बाहर जाते हैं मरीज (मनमोहन) – ज्यादातर शौचालयों में दरवाजा व पानी नहीं – गंदगी के कारण वार्ड में फैलता है दुर्गंध संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के सभी वार्ड में शौचालय बदहाल है. किसी शौचालय में गंदगी है, तो किसी में पानी नहीं है, तो किसी में दरवाजा नहीं है. ऐसे में मरीज व उनकी देखभाल कर रहे परिजनों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. वहीं जो मरीज बाहर जाने की स्थिति में नहीं होते हैं, उन्हें नारकीय स्थिति में शौच जाना पड़ता है. बाथरूम में दरवाजा नहीं होने के कारण महिलाओं को खुले में स्नान व कपड़ा धोना पड़ता है. अस्पताल के बाहर है पे एंड यूज टॉयलेट एमजीएम अस्पताल के बाहर पे एंड यूज टॉयलेट है. हालांकि एमजीएम में ज्यादातर गरीब लोग इलाज कराने आते हैं. ऐसे में शौच के लिए पैसे देना उनके लिए आसान नहीं होता है. जबकि अस्पताल में शौचालय की स्थिति बदतर होने के कारण उन्हें विवशता में पे एंड यूज टॉयलेट में जाना पड़ता है. शौचालय निर्माण के लिए अधीक्षक ने लिखा पत्र एमजीएम अस्पताल में नये शौचालय बनाने के लिए अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है़ उन्होंने कहा है कि पुराने मेडिकल वार्ड में शौचालय व बाथरूम वार्ड से जुड़े है़ं इस कारण वार्ड में दुर्गंध फैलता है़ सीवर लाइन ब्लॉक होने से शौचालय की छत से पानी का रिसाव होता रहता है. इस कारण मरीज दरवाजे पर ही शौच कर देते हैं. जिससे वार्ड में रहना दूभर हो जाता है. इसे रोकने के लिए भवन के पीछे चार यूनिट शौचालय बनाने की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें