सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई (फोटो : ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा और जुगसलाई में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ दुर्गापूजा व दशहरा संपन्न हुआ. शुक्रवार को सिंदूर खेला व मंगल कामनाओं के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गयी. क्षेत्र के पूजा पंडालों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही. मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और विजयदशमी की बधाई व शुभकामनाएं दीं. दोपहर बाद पंडालों से विसर्जन जुलूस शुरू हुआ. विभिन्न क्षेत्रों से निकला विसर्जन जुलूस डीबी चौक व थाना के सामने से होते हुए बड़ौदा घाट पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं जुगसलाई में पूजा पंडालों से सुबह 11:00 बजे विसर्जन जुलूस आरंभ हो गया था. जुगसलाई के गौशाला, गौरी शंकर रोड, महाकालेश्वर घाट, स्टेशन रोड व आसपास के क्षेत्र की पूजा समितियों द्वारा आदित्यपुर बोधनवाला घाट पर विसर्जन किया गया.बड़ौदा घाट : दोपहर 1:30 बजे पहला विसर्जनयहां गांधीनगर पूजा समिति की ओर से दोपहर 1:30 बजे पहला विसर्जन किया गया. इसके बाद दोपहर तीन बजे गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी और 3:45 बजे रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस घाट पर विकास समिति, लाल बिल्डिंग रेलवे कॉलोनी, लाल बिल्डिंग गाढ़ाबासा, ट्रैफिक कॉलोनी, कीताडीह, डीबी चौक, गणेश पूजा मैदान समेत क्षेत्र की 15 पूजा कमेटियों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां के दर्शन को श्रद्धालुओं का तांतासुबह जहां पंडालों में भीड़ थी, वहीं दोपहर बाद श्रद्धालु सड़कों के किनारे मां के दर्शन को खड़े रहे. बागबेड़ा में विभिन्न मार्गों के अलावा डीबी चौक से बड़ौदा घाट तक मेले सा माहौल रहा. मां के जयकारे व ढोल-नगाड़े से क्षेत्र गुंजायमान रहा. देर शाम तक लोग खड़े रहे और मार्ग से गुजरनेवाली प्रतिमाओं का दर्शन कर मंगलकामनाएं की.आचार संहिता का असरइस बार डीबी चौक पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा पूजा कमेटियों को सम्मानित नहीं किया गया. हालांकि, कमेटी के पारस मिश्र, अनिल दूबे, सुबोध झा, विश्वंभर कुमार, नरेंद सिंह, जगदीश प्रसाद, राजकुमार पांडेय व अन्य उपस्थित थे. समिति की ओर से बताया गया कि आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.सुरक्षा व्यवस्था व सेवा शिविरविसर्जन जुलूस के मद्देनजर डीबी चौक से बड़ौदा घाट तक प्रशासनिक स्तर से व्यवस्था की गयी थी. दंडाधिकारी व स्थानीय पुलिस के अलावा रेडक्रॉस की ओर से चिकित्सा वाहन व चिकित्सक तैनात रहे. वहीं विभिन्न संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाये गये थे, जहां पानी वगैरह की व्यवस्था थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई
सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई (फोटो : ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा और जुगसलाई में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ दुर्गापूजा व दशहरा संपन्न हुआ. शुक्रवार को सिंदूर खेला व मंगल कामनाओं के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गयी. क्षेत्र के पूजा पंडालों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही. मां दुर्गा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement