डांडिया रास के संग शहीदों को किया नमन (संपादित)विभिन्न गुजराती समितियों द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर मां अंबे की अराधना में डूबी लौहनगरी में महाषष्ठी की शाम हर ओर आनंद की किरणें फैलती दिखायी दीं. दुर्गोत्सव पर शहर में विभिन्न समितियों और समाजों के द्वारा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. गुजराती सनातन समाज ने किया शहीदों को नमन गुजराती सनातन समाज में शारदीय नवरात्रा की षष्ठी पर डांडिया खेली गयी, जिसमें केसरिया रंगों के परिधानों से सजे धजे युवक-युवतियों की ग्रुप ने डांडिया रास किया. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने माता के दरबार में डांडिया खनकायीं. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुईं. साथ ही देशभक्ति की थीम पर विभिन्न दलों ने मातृभूमि की वंदना की एवं शहीदों को नमन किया. आरती के बाद गरबा डांडिया का दौर शुरु हुआ जो देर रात्रि तक चला. —————————-सूरत गुजराती समाज : रंगीला ग्रुप ने किया माहौल को रंगीन सूरत गुजराती समाज में महाषष्ठी की शाम में माता की आरती कर कार्यक्रम सह डांडिया आयोजित हुआ. जिसमें अरदास लगाना है तो आवो माता के दरबार में, तुने मुझे बुलाया शेरावालिए, राधा को श्याम मिल गया, माता पुकारे जा मेरे द्वारे आदि गीतों पर डांडिया खेली गयी. एक अोर जहां खेलइया ग्रुप ने तील ताली की प्रस्तुति दी, वहीं समाज द्वारा संचालित गुजराती स्कूल के बच्चों के रंगीला ग्रुप ने रास से मन मोहा. ——————–सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज. कदमा डांडिया की धुनों पर कमाल की थिरकते और गरबा वेशभूषा में सजे-धजे युवक-युवतियां काफी सुशोभित हो रहे थे. मौका था उत्साह कदमा स्थित सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज गरबा सह डांडिया उत्सव का. महोत्सव की शुरुआत पारम्परिक गरबा गीतों पंखीड़ा, ढोलीड़ा ढोल धीमो-धीमो वगाड़ा मा, तारा विनाश्याम मने जैसे भजनों-गीतों से हुई. जिसके बाद मंच के सदस्यों द्वारा मां की आरती की गयी अौर समूह गरबा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
डांडिया रास के संग शहीदों को किया नमन (संपादित)
डांडिया रास के संग शहीदों को किया नमन (संपादित)विभिन्न गुजराती समितियों द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर मां अंबे की अराधना में डूबी लौहनगरी में महाषष्ठी की शाम हर ओर आनंद की किरणें फैलती दिखायी दीं. दुर्गोत्सव पर शहर में विभिन्न समितियों और समाजों के द्वारा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. जिसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement