28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 की रात निकलेंगे मुहर्रम के अखाड़े

23 की रात निकलेंगे मुहर्रम के अखाड़े -सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी ने किया ऐलान -कुछ अखाड़े मुख्य मार्ग पर आयेंगे, कुछ रह जायेंगे क्षेत्र में हीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी ने शहर के विभिन्न क्षेत्राें से निकलनेवाले अखाड़ाें के समय आैर मार्ग में थोड़ा परिवर्तन किया है. पहले कुछ कमेटियाें ने 23 […]

23 की रात निकलेंगे मुहर्रम के अखाड़े -सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी ने किया ऐलान -कुछ अखाड़े मुख्य मार्ग पर आयेंगे, कुछ रह जायेंगे क्षेत्र में हीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी ने शहर के विभिन्न क्षेत्राें से निकलनेवाले अखाड़ाें के समय आैर मार्ग में थोड़ा परिवर्तन किया है. पहले कुछ कमेटियाें ने 23 काे अखाड़ा नहीं निकालने का फैसला किया था, वहीं अब कुछ ने अपने मुहल्लाें-इमामबाड़ों तक ही अखाड़े को सीमित रखने आैर कुछ ने रात 10-12 बजे अखाड़ा काे मुख्य मार्ग पर लेकर जाने का फैसला किया है. रविवार काे साकची स्थित माेहम्मडन स्पाेर्टिंग क्लब में सेंट्रल अखाड़ा कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता हसीन अहमद ने तथा संचालन महामंत्री शेर खान ने की. बैठक में शहर की सभी मुहर्रम अखाड़ा कमेटियाें के पदाधिकारियाें ने शिरकत की. बैठक में दुर्गापूजा आैर मुहर्रम अखाड़ा जुलूस पर खासतौर से चर्चा हुई. सर्वसम्मति से अखाड़ा जुलूस के मार्ग आैर समय में परिवर्तन किया गया. आजादनगर-मानगाे थाना क्षेत्र : यहां के सभी अखाड़े रात 12 बजे के बाद मुख्य सड़क पर आयेंगे. साेनारी थाना क्षेत्र : अखाड़े अपने-अपने इमामबाड़ा आैर मुहल्लाें में ही खेल का प्रदर्शन करेंगे. कदमा थाना क्षेत्र : शास्त्रीनगर, एम-2 कदमा आैर रानीकुदर के अखाड़े रात 12 बजे के बाद मुख्य सड़क से हाेते हुए कदमा थाना चाैक तक आयेंगे. रामदास भट्ठा का अखाड़ा जुलूस नहीं निकलेगा.धातकीडीह : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह के तमाम अखाड़े अपने माेहल्ले में ही खेल प्रदर्शन करेंगे.बिष्टुपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सभी अखाड़े अपने माेहल्ले में ही खेल प्रदर्शन करेंगे. मुख्य सड़क पर नहीं आयेंगे. जुगसलाई : सभी अखाड़े अपने-अपने मुहल्लाें तक ही सीमित रहेंगे. मुख्य सड़क पर नहीं आयेंगे. कीताडीह : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह का अखाड़ा अपने इमामबाड़ा तक ही सीमित रहेगा. मखदमपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सभी अखाड़े अपने इमामबाड़ा-मुहल्लाें तक ही सीमित रहेंगे. कैरेज कॉलाेनी : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलाेनी का अखाड़ा अपने इमामबाड़ा तक सीमित रहेगा. टेल्काे : टेल्काे थाना अंतर्गत एन टाइप, बारीनगर, नबी नगर के अखाड़े रात्रि दस बजे के बाद मुख्य मार्ग पर आयेंगे. गाेलमुरी : गाेलमुरी थाना अंतर्गत सभी अखाड़े अपने मुहल्ले पर ही खेलकूद करेंगे तथा मुख्य सड़क पर नहीं आयेंगे. भालुबासा : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा का अखाड़ा अपने इमामबाड़ा पर ही खेल प्रदर्शन करेगा, तथा जुलूस नहीं निकलेगा. साकची : साकची थाना अंतर्गत सभी अखाड़े रात 11 बजे के बाद ही मुख्य सड़क पर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें