शांति व्यवस्था सर्वोपरि, ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं (हैरी 14)- डीसी-एसएसपी ने दंडाधिकारी व जोनल अॉफिसरों को पूजा ड्यूटी की जानकारी दी, कहा- अनुपस्थित दंडाधिकारियों को सोमवार तक रिपोर्ट करने का मौका, नहीं तो होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरत्यौहार में सांप्रदायिक सदभाव अौर विधि व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन का सर्वोपरि कर्तव्य है. पूजा के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शांति व्यवस्था-विधि व्यवस्था संधारण के लिए चुस्ती व निष्पक्षता बरतेंगे. पूजा ड्यूटी के दौरान कोताही किसी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दिये. वे शनिवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में दुर्गापूजा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल अॉफिसर अौर सुपर जोनल क्षेत्र के डीएसपी के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में सिटी एसपी चंदन झा, एडीएम बाल किशुन मुंडा, एसडीअो आलोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में ड्यूटी के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है, अफवाह फैलने से रोकने अौर भगदड़ न हो इसके लिए क्या कदम उठाने हैं, यह बताया गया. वहीं सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों से निपटने की जानकारी दी गयी. समस्या होने पर दंडाधिकारी जोनल अॉफिसर को, जोनल अॉफिसर सुपर जोनल अॉफिसर को, सुपर जोनल कंट्रोल रूम अौर एसएसपी को तथा उसके बाद उपायुक्त को इससे अवगत कराने का निर्देश दिया. ———- पेश ए इमाम की बैठक सोमवार कोदुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में विभिन्न मसजिदों के पेश ए इमाम अौर मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में एडीम बाल किशुन मुंडा, एसडीअो आलोक कुमार भी रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शांति व्यवस्था सर्वोपरि, ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं (हैरी 14)
शांति व्यवस्था सर्वोपरि, ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं (हैरी 14)- डीसी-एसएसपी ने दंडाधिकारी व जोनल अॉफिसरों को पूजा ड्यूटी की जानकारी दी, कहा- अनुपस्थित दंडाधिकारियों को सोमवार तक रिपोर्ट करने का मौका, नहीं तो होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरत्यौहार में सांप्रदायिक सदभाव अौर विधि व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन का सर्वोपरि कर्तव्य है. पूजा के दौरान प्रतिनियुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement