जमशेदपुर: आयकर विभाग ने बैंक और सरकारी विभागों को नोटिस जारी कर दी है.नोटिस में बताया गया है कि गलत टीडीएस के केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर पहले ही पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी है और जागरूक किया गया है.
लेकिन इसके बावजूद त्रुटिपूर्ण टीडीएस की प्रक्रिया को अपनाये जाने के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है. वहीं, कई लोगों का टीडीएस जमा तक नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, आयकर विभाग नये सिरे से स्पेशल ट्रेनिंग देने का मन बना रहा है. इस दिशा में आयकर विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है.
टीडीएस सेक्शन ने टीडीएस का मिलान किया. इसमें पाया गया कि बैंकों ने जो टीडीएस किया है और जो प्रक्रिया अपनायी है, उसमें कई तरह की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गयी है. इसके अलावा जो राशि कटौती की गयी है और जो राशि टीडीएस के फॉर्म में भरा गया है, वह बिना मिलान (मिस मैच) के है. इसे लेकर टीडीएस सेक्शन के पदाधिकारियों ने 1100 नोटिस जारी किया है. विभाग की ओर से बैंकों और ड्राइंग एंड डिस्बर्सिग ऑफिसर (डीडीओ) को नोटिस दिया गया है. खास तौर पर कोषागार में कटौती की राशि का चालान की जानकारी नहीं दी गयी है, जिसको लेकर विभाग ने उनको भी नोटिस जारी किया है.