28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेडिंग उत्सव में ऑफर की बौछार फोटो नटवरलाल के नाम से है

वेडिंग उत्सव में ऑफर की बौछार फोटो नटवरलाल के नाम से है शोरूम नटवरलाल सुखलाल एंड सन्सजमशेदपुर. साकची दिल्ली दरबार के बगल में सोने एवं चांदी के आभूषणों का नया शोरूम नटवरलाल सुखलाल एंड सन्स में फेस्टिव एवं वेडिंग उत्सव सेल का आयोजन किया गया है़ 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में शहर […]

वेडिंग उत्सव में ऑफर की बौछार फोटो नटवरलाल के नाम से है शोरूम नटवरलाल सुखलाल एंड सन्सजमशेदपुर. साकची दिल्ली दरबार के बगल में सोने एवं चांदी के आभूषणों का नया शोरूम नटवरलाल सुखलाल एंड सन्स में फेस्टिव एवं वेडिंग उत्सव सेल का आयोजन किया गया है़ 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में शहर के लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है़ इस दौरान शोरूम में सोने व चांदी के ज्वेलरी की खरीदारी पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे है. इसकी जानकारी देते हुए नटवरलाल सुखलाल एंड संस के दिनेश वागाडिया एवं विराज वागाडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस ऑफर के तहत ग्राहक को हर सोने की खरीद पर एक निश्चित उपहार के साथ एलइडी टीवी, टैबलेट एवं बंपर प्राइज के तहत थाईलैंड की ट्रिप पर जाने का मौका मिल रहा है़ पूजा को देखते हुए शोरूम में सोने एवं डायमंड की नयी ब्राइडल एवं फैन्सी कलेक्शन के साथ–साथ अन्य बेशूमार डिजाइन एवं कलेक्शन उपलब्ध है़ ग्राहकों के लिए उक्त छूट का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मात्र 6 दिनों के लिए है़ इसके साथ डायमंड, एवं एटिंक गोल्ड ज्वेलरी, सिल्वर आर्टिकल्स, स्टोन्स, सोने व चांदी के गिफ्ट आइटम, जो आइजीआइ एवं डीजीएलए द्वारा प्रमाणित 100 प्रतिशत हॉलमार्क वाले उत्पाद उपलब्ध है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें