21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्दरहित प्रसव जच्चा-बच्चा के लिए लाभदायक : डॉ देव (दूबे 30, 31)

दर्दरहित प्रसव जच्चा-बच्चा के लिए लाभदायक : डॉ देव (दूबे 30, 31) – 6 से 7 प्रतिशत लोग करा रहे हैं इस पद्धति से प्रसव संवाददाता, जमशेदपुरमां बनना महिलाओं का सपना होता है़ हालांकि वह दर्द को लेकर चिंतित रहती है़ं वर्तमान में नयी तकनीक से दर्द रहित प्रसव हो रहा है़ इससे मां व […]

दर्दरहित प्रसव जच्चा-बच्चा के लिए लाभदायक : डॉ देव (दूबे 30, 31) – 6 से 7 प्रतिशत लोग करा रहे हैं इस पद्धति से प्रसव संवाददाता, जमशेदपुरमां बनना महिलाओं का सपना होता है़ हालांकि वह दर्द को लेकर चिंतित रहती है़ं वर्तमान में नयी तकनीक से दर्द रहित प्रसव हो रहा है़ इससे मां व बच्चे दोनों को लाभ होता है़ उक्त बातें टीएमएच के डॉक्टर देव संजय नाग ने कही़ वह शुक्रवार को बाराद्वारी स्थित एक होटल में इंडियन सोसाइटी आॅफ एनेस्थेटिस्ट की ओर से विश्व एनेस्थीसिया डे पर आयोजित दर्द रहित प्रसव थीम पर बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि एनेस्थीसिया प्रणाली में आये बदलाव के कारण अब बिना दर्द का प्रसव हो सकता है़ इस प्रणाली से बिलकुल दर्द नहीं होता है़ अब दर्द से बचने के लिए ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं है़ प्रसव के साथ महिला घर चली जाती है़ बच्चे को स्तनपान भी जल्दी करा सकती है़ इसमें खर्च बहुत कम होता है़ यह प्रणाली टीएमएच, टेल्को सहित बड़े अस्पतालों में हो रहा है़ इस दौरान डॉ शशिकांत, डॉ एस कुमार सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें