28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन के साथ आगे बढ़ें छात्र : शुक्ल

लगन के साथ आगे बढ़ें छात्र : शुक्ल (फोटो : ऋषि.)-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा के शास्त्री नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. […]

लगन के साथ आगे बढ़ें छात्र : शुक्ल (फोटो : ऋषि.)-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा के शास्त्री नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति को संजोते हुए परिश्रम व लगन के साथ आगे बढ़ने की सीख दी. डॉ शुक्ल ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी व्यवस्था, सिद्धांत आदि भीड़ से अलग है. यहां छात्र-छात्राओं के शैक्षिक के साथ सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है. इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अवधेश पाठक व सचिव दिनेश मंडल ने भी विचार रखे. मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानितसमारोह में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाली छात्रा दीपा, उमा, छात्र शक्ति मोहन व पृथ्वी राज जायसवाल ने अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया. संचालन प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एसके सिंह ने किया. कार्यक्रम में स्कूल समिति के नरेश सिंह, सुधांशु ओझा, ब्रह्मदेव शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शिक्षक दयानंद उपाध्याय, बीएल महानंद, सीता वर्मा, मुनि सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें