शहर के आशुतोष मिश्रा का यूपीएससी में चयन (मनमोहन-12) दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर अॉफ पुलिस के पद पर होंगे बहाल संवादातता, जमशेदपुर गम्हरिया निवासी आशुतोष मिश्रा का चयन यूपीएससी की परीक्षा में हुआ है. केपीएस गम्हरिया का छात्र रहे आशुतोष ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है. आशुतोष का नाम यूपीएससी के प्रोवेशनरी लिस्ट में शामिल था. तीन दिन पहले ही उसे क्लियर किया गया है. शुक्रवार को साकची स्थित विनय आइएएस एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयकर उप आयुक्त अजय कुमार सिंह अौर संस्थान के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आशुतोष को सम्मानित किया. मौके पर आयकर उप आयुक्त ने कहा कि आशुतोष ने ग्रामीण इलाके के युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है. उन्होंने बताया कि इससे इस बात को भी बल मिलता है कि यूपीएससी जैसी परीक्षा में भी शहर में रह कर सफलता हासिल की जा सकती है. आशुतोष दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर अॉफ पुलिस के पद पर बहाल होंगे. एसपी इंद्रजीत महथा अौर विनय सर से मिला मार्गदर्शन : आशुतोष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई केपीएस गम्हरिया से तथा 12वीं मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज से की.2013 में एक्सआइटीइ से पढ़ाई की. इसके बाद प्रिलिम्स की तैयारी विनय आइएएस एकेडमी से की. प्रिलिम्स के बाद मेंस की तैयारी के लिए सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा ने मदद गाइड किया. नतीजा यह निकला कि पहली बार ही आशुतोष को सफलता मिली. आशुतोष के पिता लक्ष्मण मिश्रा राम कृष्ण फोर्जिंग में कार्यरत हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर के आशुतोष मश्रिा का यूपीएससी में चयन (मनमोहन-12)
शहर के आशुतोष मिश्रा का यूपीएससी में चयन (मनमोहन-12) दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर अॉफ पुलिस के पद पर होंगे बहाल संवादातता, जमशेदपुर गम्हरिया निवासी आशुतोष मिश्रा का चयन यूपीएससी की परीक्षा में हुआ है. केपीएस गम्हरिया का छात्र रहे आशुतोष ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है. आशुतोष का नाम यूपीएससी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement