सिखों की समस्या से अवगत हुए मुख्यमंत्री (15 त्रिलोचन)फ्लैग ::: सिखों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की, और एक ज्ञापन सौंप कर गुरुद्वारा के अधीन चलने वाले स्कूलों को टेट से मुक्त कर बहाली की प्रक्रिया शुरु करने, सिखों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, राज्य में रहने वाले सिखों को मूल वासी मान्यता, गुरमुखी अकादमी का गठन, राज्य की सरकारी नौकरियों में सिखों की भागीदारी सुनिश्चित करने, साकची गुरुद्वारा कमेटी के मैदान और सीजीपीसी कार्यालय को लीज पर देने तथा टाटा जलियालावाला बाग ट्रेन को रोजाना करने आदि मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में श्रीहरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, भाजपा नेता गुरदेव सिंह राजा, साकची गुरुद्वारा के प्रधान कुलबीर सिंह, हरदयाल सिंह, गुरदयाल सिंह, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह आदि मौजूद थे. इन स्कूलों के स्थायी निबंधन की मांग कीखालसा स्कूल बर्मामाइंस, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल टेल्को, मॉडल स्कूल साकची, हेमकुंठ पब्लिक स्कूल टिनप्लेट, गुरुनानक मिशन स्कूल स्टेशन रोड, गुरुरामदास मिडिल स्कूल गौरी शंकर रोड, खालसा मिडिल स्कूल कीताडीह, कन्या उच्च विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी.
Advertisement
सिखों की समस्या से अवगत हुए मुख्यमंत्री (15 त्रिलोचन)
सिखों की समस्या से अवगत हुए मुख्यमंत्री (15 त्रिलोचन)फ्लैग ::: सिखों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की, और एक ज्ञापन सौंप कर गुरुद्वारा के अधीन चलने वाले स्कूलों को टेट से मुक्त कर बहाली की प्रक्रिया शुरु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement