28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत मेरी हिंदी स्कूल में दिखी देश-दुनिया की सांस्कृतिक झलक (फोटो : ऋषि.)

संत मेरी हिंदी स्कूल में दिखी देश-दुनिया की सांस्कृतिक झलक (फोटो : ऋषि.)रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्कूल का हीरक जयंती समारोहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी हिंदी स्कूल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्कूल प्रांगण में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने देश […]

संत मेरी हिंदी स्कूल में दिखी देश-दुनिया की सांस्कृतिक झलक (फोटो : ऋषि.)रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्कूल का हीरक जयंती समारोहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी हिंदी स्कूल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्कूल प्रांगण में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न देशों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं कराटे का हैरतअंगेज खेल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा, डीएसइ इंद्र भूषण सिंह एवं विकर जेनरल व संत मेरी इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य फादर डेविड विंसेंट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्कूल की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने लेट्स गो टू ब्राजील, अंडे का फंडा, इंग्लिश स्किट होप फॉर द वर्ल्ड, फैन डांस, कराटे खेल, अरेबियन नाइट्स, नेपाली डांस, इंग्रेजी गीत, झारखंड की खुशबू, द रॉयल बंगाल टाइगर, लाल पहाड़ेर देश, नागाज-द वारियर, योगा, गुजराती हंगामा, चार्ली चैपलीन डांस, कश्मीर की कली, मोरनी बागा में…नृत्य-गीत प्रस्तुत कर समा बांध दी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका ग्लोरिया अविनाशी एक्का ने किया. समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.और बेहतर करें, विभाग आपके साथ : डीइओडीइओ ने कहा कि आज स्कूल जिस मुकाम पर पहुंचा है और उपलब्धियों की जो फेहरिस्त तैयार की है, यह समर्पण व कठिन परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि स्कूल और बेहतर करे, जिला शिक्षा विभाग हमेशा साथ है. समारोह को विशिष्ट अतिथि डीएसइ इंद्रभूषण सिंह व विकर जेनरल फादर डेविड विंसेंट ने भी संबोधित किये. उन्होंने स्कूल की निरंतर बेहतरी की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें