गोविंदपुर की शांति देवी के चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटीपंचायत चुनाव 2010 में खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले 116 उम्मीदवारों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगायी थी तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोकवरीय संवाददाता : जमशेदपुरराज्य निर्वाचन आयोग ने छोटा गोविंदपुर के विवेक नगर निवासी शांति देवी की तीन साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटा ली है. आयोग के सचिव राजेश पाठक ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि 2010 में लड़ने वाले 116 उम्मीदवारों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया था. कई बार नोटिस देने के बाद भी खर्च का ब्योरा नहीं देने पर आयोग ने 116 उम्मीदवारों के अगले तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. शांति देवी ने उपायुक्त को पत्र देकर कहा था कि पंचायत चुनाव 2010 में वह जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ी थी जिसमें 45,250 रुपये खर्च हुए थे. उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में 30 दिसंबर 2010 को खर्च का ब्योरा जमा कर दिया था. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की रिपोर्ट के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने शांति देवी के तीन साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक को हटा लिया है.—————–आरअो-एआरअो की ट्रेनिंग 17 कोपंचायत चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी (आरअो) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एअारअो) की ट्रेनिंग 17 अक्तूबर की सुबह 10 बजे माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगी. पंचायत चुनाव के लिए चार पदों के 30 आरओ अौर 140 एआरअो बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर की शांति देवी के चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटी
गोविंदपुर की शांति देवी के चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटीपंचायत चुनाव 2010 में खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले 116 उम्मीदवारों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगायी थी तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोकवरीय संवाददाता : जमशेदपुरराज्य निर्वाचन आयोग ने छोटा गोविंदपुर के विवेक नगर निवासी शांति देवी की तीन साल तक चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement