जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के नये बहाली सुरक्षाकर्मियों ने राज्य के श्रम मंत्री ददई दुबे से शिकायत की है कि उनका भत्ता बिना कारण काट दिया गया है. शिकायत में कहा है कि वे आवश्यक सेवा की डय़ूटी करते है, लेकिन इसके बावजूद उनका ट्रांसपोर्ट एलाउंस के रूप में 1200 रुपये और सेनिटेशन एलाउंस के रूप में 750 रुपये काट दिया गया है.
उनका कहना है कि चूंकि वे लोग आवश्यक सेवा में आते हैं और 365 दिन उनका का काम होता है, जिस कारण कई दिन जैसे क्लोजर, बंदी समेत अन्य दिनों में गाड़ियां नहीं होती है और उन लोगों को गाड़ी लेकर आना पड़ता है. इस कारण उनका एलाउंस नहीं काटा जा सकता है. यहीं नहीं, उनका ड्रेस बेहतर होना चाहिए, जिसके लिए सेनिटेशन एलाउंस हर हाल में मिलना चाहिए.
इस शिकायत पर श्रम मंत्री विचार कर रहे हैं. दूसरी ओर, नये बहाल अन्य कर्मचारियों की शिकायत पर श्रम विभाग की ओर से इस मसले पर टाटा मोटर्स के प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है. कंपनी को नोटिस जारी किया गया है और यह जवाब मांगा गया है कि 1950 रुपये का भत्ता क्यों काटा गया है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के नये बहाल कर्मचारियों का 1950 रुपये का भत्ता काट दिया गया है. ट्रांसपोर्ट एलाउंस का 1200 रुपये के अलावा सैनिटेशन एलाउंस का 750 रुपये काटा गया है. शुरूआत के दो माह में उनको वेतन के साथ यह एलाउंस का भुगतान किया गया, लेकिन इस साल से इन लोगों को यह एलाउंस नहीं दिया जा रहा है.