जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में रविवार की सुबह मोनिका गोप (चक्रधरपुर निवासी) की मौत हो गयी.
उसे लगातार बुखार और सिरदर्द की शिकायत पर गत नौ मई से इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया था. डॉक्टरों ने मृतका की रक्त को जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि मौत बे्रन मलेरिया से हुई या अन्य कारणों से. मृतका के पति अनिल गोप ने बताया कि मोनिका को बुखार होने पर पहले चक्रधरपुर में इलाज कराया था. इसके पूर्व भी एमजीएम अस्पताल में दो लोगों की ब्रेन मलेरिया से ही मौत हो चुकी है. मलेरिया के लक्षणत्रसिर दर्द, बदन दर्द, जाड़ा देकर तेज बुखार
बचावत्रमच्छरदानी लगाकर सोयें, पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छर से बचें.
कारण
एनोफिलिस मच्छर के काटने से होता है मलेरिया