जमशेदपुर : बुधवार से टाटा पटना दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह 14 अक्तूबर से लेकर 25 नवंबर तक चलेगी. पेंट्री की सुविधायुक्त इस ट्रेन में सेकेंड एसी की एक अौर थर्ड एसी के तीन कोच हैं. जबकि स्लीपर श्रेणी के 9 अौर जनरल श्रेणी की 6 कोच शामिल हैं.
प्रत्येक बुधवार को सुबह 6.25 बजे खुलेगी टाटानगर स्टेशन में टाटा पटना दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन 14 अक्तूबर से लेकर 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 6.25 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी अौर 14 स्टेशन पर रुकने के बाद शाम शाम 6.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.इन स्टेशनों पर रुकेगी. टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुआ, पटना साहेब, राजेद्रनगर नगर टर्मिनल के बाद पटना जंगशन पहुंचेगी. दूसरी स्पेशल : टाटा होकर गोदिया- हावड़ा- गोदिया दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08895, 08896) आगामी 17 अक्तूबर को एक फेरा चलेगी.
08895 यह ट्रेन 17 अक्तूबर को तड़के 4.05 बजे गोदिया से चलेगी. टाटानगर स्टेशन में रात 7.50 बजे पहुंचेगी. 17 अक्तूबर को ही रात 9.10 बजे हावड़ा स्टेशन में पहुंचेगी फिर वापसी में 18 अक्तूबर को 08896 हावड़ा गोदिंया दुर्गापूजा स्पेशल 5.45 बजे हावड़ा से खुलेगा. 9.10 बजे टाटानगर स्टेशन आयेगी फिर गोदिया स्टेशन में रात 9.45 बजे पहुंचेगी. तीसरी स्पेशल ट्रेन : 13 बोगी की क्षमता वाली टाटा से हावड़ा के बीच आठ जोड़ी इंटरसिटी ट्रेन चलेगी. आगामी 18 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक डेली सुबह अौर शाम में स्टील एक्सप्रेस खुलने के बाद चलेगी.
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन टाटा से हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन संख्या 02814 : टाटानगर स्टेशन में सुबह 6.55 बजे खुलेगी अौर हावड़ा स्टेशन में सुबह 11.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02813 हावड़ा टाटा दुर्गापूजा इंटरसिटी ट्रेन : हावड़ा स्टेशन से शाम 7.20 बजे खुलेगी, अौर टाटा स्टेशन में रात 11.15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में एसी चेयरकार की एक कोच, सेकेंड क्लास एसी चेयर का दो कोच, 8 जनरल कोच, दो पार्सल कोच होगा. इन स्टेशन पर रुकेगी : टाटा से पूर्व घाटशिला, चाकुिलया,झाड़ग्राम, खड़गपुर, पासकुड़ा सांगरागाछी स्टेशन .चौथी दुर्गा पूजा स्पेशल : दुर्गापूजा से पूर्व टाटानगर से विशाखापतनम के बीच एक सप्ताहिक दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. बीच दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. 19 कोच की क्षमता वाली यह ट्रेन 13 स्टेशन पर रूकेगी.