21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर ठेकेदार की रड से हत्या

लेबर ठेकेदार की रड से हत्याफ्लैग-बकाया पैसा मांगने पर फटकार के बाद मजदूर ने दिया घटना को अंजाम- आरोपी बलरामपुर (पुरुलिया) का निवासी – हत्या में प्रयुक्त रड बालू में छिपा दिया थाफोटो : 13 प्रिय-1 (जिस रड से हत्या की गयी), 2,3(मृतक का शव), 5(कामगारों से पूछताछ करती पुलिस),6(घटनास्थल की जांच करते एसडीपीअो)वरीय संवाददाता, […]

लेबर ठेकेदार की रड से हत्याफ्लैग-बकाया पैसा मांगने पर फटकार के बाद मजदूर ने दिया घटना को अंजाम- आरोपी बलरामपुर (पुरुलिया) का निवासी – हत्या में प्रयुक्त रड बालू में छिपा दिया थाफोटो : 13 प्रिय-1 (जिस रड से हत्या की गयी), 2,3(मृतक का शव), 5(कामगारों से पूछताछ करती पुलिस),6(घटनास्थल की जांच करते एसडीपीअो)वरीय संवाददाता, आदित्यपुरआदित्यपुर थानांतर्गत रिवर व्यू कॉलोनी में सोमवार की रात लेबर ठेकेदार पंचु महेश गोपाल मंडल की उसके अधीन काम करने वाले श्रमिक ने रड से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बलरामपुर (पुरुलिया) निवासी सुभाष चौड़ेको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समक्ष उसने हत्या की बात स्वीकारी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त रड, चादर व एक कमीज बरामद किया गया है. सभी पर खून के निशान हैं. घटना के समय पंचु एमपी मोती नामक निर्माणाधीन फ्लैट के प्रथम तल्ले के एक कमरे में सोया था. इस दौरान उसके सिर पर पीछे से रड से हमला किया गया था. सूचना मिलने पर सुबह करीब सात बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सात घंटे में आरोपी गिरफ्तारहत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. एसपी इंद्रजीत माहथा के अनुसार हत्या मृतक के अधीन काम करने वाला श्रमिक सुभाष चौड़े ने की थी. उसने बताया कि सुभाष का पैसा पंचु के पास बाकी था. साथ ही वह रेजाओं पर बुरी नजर रखता था. एक रेजा से सुभाष प्रेम करता था. उससे दूर करने के लिये पंचु उसे खूंटी साइट पर भेज देता था. सोमवार की शाम बकाया मांगने पर पंचु ने उसे उल्टा-सीधा सुनाया. इससे क्रोधित होकर उसने हत्या का निर्णय लिया. उस पर जानलेवा हमला करने के बाद वह छत पर चला गया. पूछताछ में वहां के चौकीदार ने उसका नाम उगल दिया.20 लेबर के साथ रहता था पंचू वारदात की जांच के लिये पहुंचे एसडीपीओ केवी रमण ने बताया कि मृतक मूल रूप से महेश गंगा थाना मेमारी जिला बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) का निवासी था. वह 2013 से अपने 20 लेबर के साथ यहां रहते हुए भवन निर्माण करवा रहा था. उसका छोटा भाई भी यहीं रहता था. चौकीदार ने पहले झूठा बयान दिया चौकीदार जयराम ने भयवश पहले पुलिस को बताया कि पांच लोग मुंह पर नकाब बांध कर आये और एक ने पिस्तौल की नोक पर उसे बंदी बना लिया. अन्य चार बिल्डिंग के ऊपर गये. पंचु फ्लैट के एक कमरे में लोहे की चादर आदि से बने बिस्तर पर सोया था. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गये. जयराम दिन में वहां लेबर का काम करता है और रात में चौकीदार की भूमिका में रहता है.शव उठाने पर बहने लगा खूनपुलिस ने जब पंचु गोपाल मंडल का शव उठाया, तो खून बहने लगा. उसके शव को नीचे लाते समय सिढ़ियों पर खून गिरता रहा. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जानलेवा हमले से मृतक बेहोश हो गया होगा और उसे मरा समझ आरोपी वहां से फरार हो गया. बाद में उसकी मौत हो गयी होगी. एसपी श्री माहथा ने बताया कि हत्याकांड का उद्भेदन करने वाली टीम में एसडीपीओ केवी रमण, एसआइ अमरजीत प्रसाद, अनिल कुमार ओझा, चंद्रभूषण उमेश प्रसाद रजक सिद्धेश्वर साहु, एएसआइ शीला हेम्ब्रम, आरक्षी कुणाल कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, शिवराम पूर्ति व गोपाल कृष्ण शामिल थे. इस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.लेबर सप्लायरों की होगी जांचएसपी श्री माहथा ने बताया कि लेबर सप्लायरों की जांच करवाकर सूची बनायी जायेगी. इसका जिम्मा एसडीपीओ केवी रमण को दिया गया है. वे लेबर को पारिश्रमिक किस ढंग से देते हैं, इस बात का पता लगाया जायेगा. इस काम में श्रम विभाग की मदद ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें