जमशेदपुर : ह्यूमपाइप निर्मलनगर निवासी सुप्रिया उर्फ सोनी कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट की और दूसरी शादी की धमकी देते हुए मायके भेज दिया. सोनी कुमारी के बयान पर साकची महिला थाना में रांची के चुटिया निवासी पति सुबोध कुमार, सास, जेठ राकेश कुमार, जेठानी नीलम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सुप्रिया की शादी 11 जुलाई 2008 को सुबोध के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर उसका गर्भपात कराया और प्रताड़ित करने लगे. वर्ष 2010 में बेटी का जन्म होने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. उससे जबरन लिखवाया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.