28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : 14 पदाधिकारियों को नयी जम्मिेवारी, कार्यक्षेत्र में बदलाव

रेलवे : 14 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेवारी, कार्यक्षेत्र में बदलाव- चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम ने जारी किया आदेश- 100 मिलियन टन अयस्क ढुलाई का लक्ष्य पूरा करने के लिए उठाया कदमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीओएम ने डिवीजन के 14 पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें टाटानगर के एसएस प्रमोद कुमार सिंह […]

रेलवे : 14 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेवारी, कार्यक्षेत्र में बदलाव- चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम ने जारी किया आदेश- 100 मिलियन टन अयस्क ढुलाई का लक्ष्य पूरा करने के लिए उठाया कदमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीओएम ने डिवीजन के 14 पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें टाटानगर के एसएस प्रमोद कुमार सिंह को चीफ डीटीआइ (टाटा के साथ टाटा-आसनबनी सेक्शन व गार्ड लॉबी की जिम्मेवारी) बनाया गया है. वहीं आदित्यपुर के एसएस एमके चौधरी को एसएस मूवमेंट आदित्यपुर की जिम्मेवारी दी गयी है. राजखरसावां के एसएस राजा पंकज को मूवमेंट चीफ डीटीआइ राजखरसावां के साथ सिनी चक्ररधपुर सेक्शन देखने को कहा गया है. टाटा के सीनियर डीटीआइ पीके मजूमदार को एमएस टाटा का काम देखने को कहा गया है. चीफ डीटीआइ चक्रधरपुर सिनी सेक्शन के एच इमाम को चीफ डीटीआइ लोटापहाड़ बीजेडआर सेक्शन में लगाया गया है. एसएस झारसुगुड़ा एसएन पती को झारसुगुड़ा मूवमेंट की जिम्मेवारी दी गयी है. राउरकेला के एसएस एसके साहू को राउरकेला के एसएस मूवमेंट की नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. टाटा के एसएम मनोज कुमार को टाटा आसनबनी बदामपहाड़ सेक्शन की जिम्मेवारी दी गयी है. टाटा के एसएम एके शर्मा को टाटा आसनबनी बदामपहाड़ सेक्शन की जिम्मेवारी सौंपी है. डागुवापोसी के एसएस आइबी लेंका को डांगुवापोसी के चीफ यार्ड मास्टर की जिम्मेवारी दी गयी है. डांगुवापोसी के एसएस वाइसी सवैया को उसी स्थान में बतौर इंचार्ज बनाया गया है. वीवाइएक्स एएसएम आलोक कुमार को वीवाइएक्स में ही बतौर इंचार्ज की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा राउरकेला के एसएस एचके कर को 30 सितंबर 2015 को दिये आदेश को रद्द करते हुए उसी जगह में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें