27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए घाटशिला-बहरागोड़ा में देखी गयी जमीन

जमशेदपुर: बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए घाटशिला के पास दो स्थानों में तथा बहरागोड़ा के पास एक स्थान पर 2-2एकड़ जमीन देखी गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देशानुसार घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है. जिला स्तर से पदाधिकारी जल्द ही तीनों […]

जमशेदपुर: बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए घाटशिला के पास दो स्थानों में तथा बहरागोड़ा के पास एक स्थान पर 2-2एकड़ जमीन देखी गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देशानुसार घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है. जिला स्तर से पदाधिकारी जल्द ही तीनों स्थानों पर जाकर जमीन को देखेंगे अौर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मानक के अनुसार जो जमीन उचित होगा वहां प्लांट बनाने का निर्णय लिया जायेगा.

हाइ कोर्ट में चल रही है सुनवाईअस्पताल, नर्सिंग होम से निकलने वाले अस्पतालीय कचरा के सही तरीके से निस्तारण के लिए हाइकोर्ट ने बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट बनाने का निर्देश दिया था. हाइकोर्ट ने रांची एवं जमशेदपुर प्रशासन को जमीन चिह्नित कर अवगत कराने का निर्देश दिया था.

जमशेदपुर में करनडीह में दो एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी, लेकिन प्रदूषण विभाग के मानक के अनुसार नहीं होने के कारण वहां प्लांट बनाने का निर्णय नहीं लिया जा सका. विशेष पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारी ने प्रदूषण विभाग के मानक के अनुसार जमशेदपुर अंचल में जमीन नहीं होने की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद उपायुक्त ने घाटशिला के एसडीअो को जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. प्रदूषण विभाग की मानक के अनुसार प्लांट आबादी, जंगल या नदी के नजदीक नहीं होनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें