जमशेदपुर: मानगो पायल टॉकीज के समीप सेलवेल एडवरटाइजिंग लिमिटेड के गोदाम में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को उदभेदन किया. इस संबंध में कपाली के डांगोडीह निवासी शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद बच्च तथा आजादनगर बावनगोड़ा के मो अनवर उर्फ आना को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से तीन लाख रुपये के चोरी के सामान बरामद हुए हैं.
सिटी एसपी कार्तिक एस ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मानगो पुलिस बीती रात गश्ती में थी. इस दौरान पुराना केरला पब्लिक स्कूल जवाहरनगर रोड नंबर 15 के समीप तीन युवक साइकिल से कुछ सामान लादकर ले जा रहे थे. पुलिस जीप देख सभी भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ा, जबकि अन्य एक फरार हो गया. पूछताछ में दोनों ने सेलवेल के गोदाम से चोरी की बात स्वीकारी. इधर पुलिस फरार मो अब्बास व अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस ने शाहिद बच्च, अनवर अली तथा फरार बाबू बागची के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
रात में करते थे काम
चोर गिरोह रात के अंधेरे में काम करता था. मानगो क्षेत्र में बंद घरों व गोदाम को गिरोह निशाना बनाता था. गिरोह में पांच से सात सदस्य हैं.चोरी से पहले एक दिन निगरानी कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते थे और रात में चोरी करते थे. गिरफ्तार दोनों ने मानगो तथा उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकारी है. पुलिस के मुताबिक पूर्व में दोनों कई बार चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.