आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित कई कंपनियों में बोनस को लेकर कामगारों व प्रबंधन के बीच ठन गयी है. साह हाइटेक (सालको) व विजय इंडस्ट्री के कामगार पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
विजय इंडस्ट्री में शुक्रवार को यूनियन व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जो विफल रही. मिली जानकारी के अनुसार कामगारों के अधिकांश मांगों को प्रबंधन ने मान लेने का आश्वासन दिया, लेकिन हड़ताल की अवधि का वेतन के वेतन भुगतान को लेकर बात नहीं बन सकी. जिसके बाद कामगारों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से अजय शर्मा, यूनियन की ओर से महामंत्री चंद्रमा पांडेय आदि शामिल थे.