27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के कई विभाग बंद, उर्दू के लिए चाईबासा जाइये

चाईबासा: कम नामांकन और शिक्षकों की कमी को देखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कई कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इसके तहत उर्दू की पढ़ाई केलिए छात्रों को अब कोल्हान विवि पीजी विभाग, चाईबासा जाना होगा. पहले इसकी पढ़ाई की वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में […]

चाईबासा: कम नामांकन और शिक्षकों की कमी को देखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कई कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इसके तहत उर्दू की पढ़ाई केलिए छात्रों को अब कोल्हान विवि पीजी विभाग, चाईबासा जाना होगा. पहले इसकी पढ़ाई की वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में होती थी.विवि प्रबंधन ने यहां इस विभाग को बंद करने का फैसला लिया है.
इसके अलावा घाटशिला कॉलेज में भी कई विभागों को बंद करने का फैसला िलया गया है. घाटशिला कॉलेज में अब तक आठ िवषयों हिंदी, बांग्ला, अंगरेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संताली और कॉमर्स विषय में पीजी की पढ़ाई होती थी. लेिकन विवि प्रबंधन ने अब कॉलेज में पांच विषयों मे पीजी की पढ़ाई बंद करने का फैसला िलया है. अब बांग्ला, कॉमर्स और संताली विषय में ही पीजी की पढ़ाई होगी. इसके अलावा चाईबासा महिला कॉलेज में पीजी की कक्षाएं बंद कर दी गयी हैं. अब चाईबासा में मात्र दो कॉलेज व पीजी विभाग मिलाकर कुल तीन स्थानों पर ही पीजी की पढ़ाई होगी. विवि प्रबंधन ने पीजी विभाग में सभी विषयों की पढ़ाई की सुविधा रखी है.
अर्थशास्त्र की पढ़ाई कोल्हान विवि में मात्र दो जगहों पर होगी. इसमें पीजी विभाग व को-ऑपरेटिव कॉलेज शामिल है, जबकि 2014 में जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, घाटशिला कॉलेज घाटशिला में भी इस विषय की पढ़ाई होती थी. इसी प्रकार अंग्रेजी में पीजी का पढ़ाई अब विश्वविद्यलाय पीजी विभाग व को-ऑपरेटिव में ही होगी, जबकि पिछले सत्र (2014) में टाटा कॉलेज, वर्कस कॉलेज व घाटशिला कॉलेज में भी इस विषय की पढ़ाई होती थी. वहीं विश्वविद्यालय ने उर्दू की पढ़ाई वर्कस कॉलेज में बंद कर दी है.
कम नामांकन व शिक्षकों की कमी के कारण विवि ने उठाया कदम
कॉलेज विषय सीट नामांकन
पीजी विभाग केमेस्ट्री 50 17
को-ऑपरेटिव कॉलेज केमेस्ट्री 50 44
पीजी विभाग कॉमर्स 200 57
वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर कॉमर्स 150 137
को-ऑपरेटिव कॉलेज कॉमर्स 300 285
ग्रेजुएट कॉलेज कॉमर्स 200 196
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज कॉमर्स 150 62
एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर कॉमर्स 300 92
पीजी विभाग अर्थशास्त्र 125 66
को-ऑपरेटिव कॉलेज अर्थशास्त्र 125 80
पीजी विभाग अंग्रेजी 75 24
को-ऑपरेटिव कॉलेज अंग्रेजी 75 62
पीजी विभाग भूगोल 175 92
र्वकर्स कॉलेज भूगोल 175 138
पीजी विभाग हिंदी 200 130
जेएलएन कॉलेज हिंदी 100 69
को-ऑपरेटिव कॉलेज हिंदी 200 154
पीजी विभाग (शाम) इतिहास 200 42
पीजी विभाग इतिहास 200 198
को-ऑपरेटिव कॉलेज इतिहास 200 198
ग्रेजुएट कॉलेज इतिहास 200 129
पीजी विभाग (शाम) हो 60 42
पीजी विभाग हो 60 58
पीजी विभाग गणित 100 66
ग्रेजुएट कॉलेज गणित 75 28
पीजी विभाग फिजिक्स 70 15
को-ऑपरेटिव कॉलेज फिजिक्स 70 66
को-ऑपरेटिव कॉलेज बांग्ला 40 25
पीजी विभाग पॉलिटिकल साइंस 150 126
को-ऑपरेटिव कॉलेज पॉलिटिकल साइंस 150 139
ग्रेजुएट कॉलेज पॉलिटिकल साइंस 150 106
एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर पॉलिटिकल साइंस 150 33
पीजी विभाग साइकोलॉजी 40 21
ग्रेजुएट कॉलेज साइकोलॉजी 40 24
पीजी विभाग संताली 60 11
पीजी विभाग जूलॉजी 40 17
को-ऑपरेटिव कॉलेज जूलॉजी 40 31
पीजी विभाग उर्दू 60 5
पीजी विभाग दर्शनशास्त्र 60 10
टाटा कॉलेज फिजिक्स 50 37
केएस कॉलेज, सरायकेला पॉलिटिकल साइंस 150 62
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर इतिहास 200 126
एसबी कॉलेज, चांडिल कॉमर्स 150 50
पीजी विभाग बांग्ला 40 3
घाटशिला कॉलेज कॉमर्स 150 104
घाटशिला कॉलेज संताली 100 102
घाटशिला कॉलेज बांग्ला 40 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें