Advertisement
छह अक्तूबर से लगेगा मंगलाहाट!
जमशेदपुर: साकची बाजार में छह अक्तूबर से मंगलाहाट लग सकता है, हालांकि पूर्व की तरह साकची बाजार के मुख्य मार्ग पर नहीं लगेगा. पूर्व की तरह दुकानदार अपने हिसाब से जमीन घेर दुकान नहीं लगा पायेंगे. जिला प्रशासन की तय जमीन पर मंगला हाट लगाने दिया जायेगा. स्थल चयन का कार्य जिलास्तर पर शुरू कर […]
जमशेदपुर: साकची बाजार में छह अक्तूबर से मंगलाहाट लग सकता है, हालांकि पूर्व की तरह साकची बाजार के मुख्य मार्ग पर नहीं लगेगा. पूर्व की तरह दुकानदार अपने हिसाब से जमीन घेर दुकान नहीं लगा पायेंगे. जिला प्रशासन की तय जमीन पर मंगला हाट लगाने दिया जायेगा. स्थल चयन का कार्य जिलास्तर पर शुरू कर दिया गया है. इसके लिए साकची में तीन स्थल चयनित किये गये हैं. जल्द ही स्थल फाइनल कर लिया जायेगा. हालांकि अाधिकारिक तौर पर प्रशासन की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गयी है. मंगलाहाट मामले की जांच फिलहाल जारी है, जो अंतिम चरण में है. जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर इसकी घोषणा की जायेगी.
दुकानदार संघ ने सौंपी स्थल की सूची
सोमवार को शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ ने भी मंगलाहाट लगाने के लिए स्थल चिहिन्त कर सूची डीसी को सौंपी. दुकानदार संघ ने डालडा लाइन में लक्ष्मी बर्तन भंडार से अंजता ज्वेलरी तक खाली जमीन, बाटा चौक से झंडा चौक, आइ अस्पताल के सामने तीन कोणीय पार्क को चिह्नित किया है.
आज नहीं लगेगा मंगला हाट
मंगलवार (29 सितंबर) को साकची बाजार में मंगलाहाट नहीं लगेगा. मंगलाहाट मामले की जांच जारी रहने तक जिला प्रशासन ने दुकान लगाने पर रोक लगी दी है. पिछले 9 सप्ताह से साकची बाजार में मंगलाहाट नहीं लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement