उन्होंने कहा कि सेफ्टी के प्रति जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सेफ्टी श्री एंड्रुज, चीफ बीएन गायकवाड़, यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी (टुन्नु), उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, भगवान सिंह, सहायक सचिव कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल समेत अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर जेएन टाटा से लेकर रतन टाटा तक की सोच, कर्मचारियों के लिए समय-समय पर बढ़ायी गयी सुविधा, सेफ्टी समेत अन्य पर प्रजेंटेशन दिया गया. विभाग में कर्मचारियों की संख्या करीब 140 है.
Advertisement
सेफ्टी के प्रति जागरूक रहें कर्मी: आर रविप्रसाद
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सेफ्टी व फायर ब्रिगेड को जोड़कर बनाये गये नये विभाग में गुरुवार को जेडीसी का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या की लिहाज से भले ही यह विभाग छोटा है, पर इसका क्षेत्र व्यापक है. उन्होंने कहा […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सेफ्टी व फायर ब्रिगेड को जोड़कर बनाये गये नये विभाग में गुरुवार को जेडीसी का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या की लिहाज से भले ही यह विभाग छोटा है, पर इसका क्षेत्र व्यापक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement